
मेंटेनेंस कार्य
Rajnandgaon news: जिले में विद्युत वितरण कंपनी का मेंटेनेंस कार्य लगातार जारी है। गुरुवार को शहरी क्षेत्र के मानव मंदिर चौक, जय स्तंभ चौक, सोनारपारा, पुराना जिला अस्पताल, गुरुद्वारा रोड एवं आसपास के इलाकों में मेटेनेंस कार्य किया गया। इसके चलते इन क्षेत्रों में सुबह 8 से दोपहर 12 के बीच सप्लाई बाधित रही।
इस दौरान लोगों को बिजली बंद की समस्या से निजात दिलाने कंपनी समय पर मेटेनेंस कार्य में जुटी हुई है। कंपनी के अफसरों ने बताया कि मेटेनेंस कार्य के चलते आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी उपभोक्ताओं को दे दी गई थी। वहीं कलेक्ट्रेट फीडर में 21 मई को मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।
ट्रांसफार्मरों से टकरा रहे पेड़ों की डालियां
राजनांदगांव संभाग के ईई आलोक दुबे ने बताया कि शहरी क्षेत्र में विद्युत पोल, केबल एवं ट्रांसफार्मरों से टकरा रहे पेड़ों की डालियों की छंटनी की जा रही है। इसके अलावा विद्युत उपकरणों में आई खराबी को भी दुरुस्त किया जा रहा है। पुराने उपकरणों को बदलने सहित सुधार कार्य किया जा रहा है। ताकि लोगों को मानसून सीजन में परेशानी न हो।
हलाकान हुए लोग
बड़ी समस्या या आपदा से बचने के लिए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा समय-समय पर मेटेनेंस कार्य किया जाता है, लेकिन वर्तमान में जेठ का महीना चल रहा है और जिले का पारा 42 पार पहुंच रहा है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए पंखा-कूलर ही एक मात्रा सहारा है, लेकिन कटौती के कारण गुरुवार को शहरवासियों को परेशानी उठानी पड़ी। बाजार क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों एवं विद्युत उपकरणों की मरम्मत के चलते सुबह लगभग 4 घंटे विद्युत की सप्लाई बाधित रही।
Published on:
19 May 2023 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
