
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020
राजनांदगांव / डोंगरगढ़. ग्राम अछोली, नागतरई, हरनसिंघि, करवारी में 90 प्रतिशत मतदान हुए। इन गांवों मे ऐसे ऐसे मतदाता देखे गए जो गांवों से संबंध रखते है किन्तु वर्तमान में दूसरे गांवों में निवासरत है और केवल मतदान करने के लिए ही अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए मतदान में बढ़ ़चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान खत्म होने के बाद के मतदान बूथ के समीप रातभर आग जलाकर अपने-अपने उम्मीदवारों के विजय की ललक लिए मतदातागण जागरण करते रहे।
पूर्व सरपंच को दोबारा चुने ग्रामीणों ने
विजयी प्रत्याशी की बात करे तो ग्राम करवारी से नंदलाल नेताम ने अपने प्रतिद्वंदियो को 123 वोट से हराकर विजय हुए। उन्हें कुल 323 वोट मिले वे पूर्व में भी ग्राम करवारी का सरपंच पद का भार संभाल चुके है। वहीं ग्राम नागतरई क्षत्री वर्मा ने 33 वोट से विजय हुई उन्हे कुल 167 वोट प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंदी रहे खगेश्वरी पटेल को 28 वोट, गुलपिया बाई वर्मा 134 वोट, धनेश्वरी वर्मा 09 वोट, डेरहीन वर्मा 59 वोट मिले। वहीं ग्राम हरनसिंघि शिशुपाल कंवर 07 और सतीश मंडावी मे कांटे की टक्कर देखे गए। शिशुपाल कंवर 07 वोट से विजय हुए उन्हे कुल 315 वोट प्राप्त हुए। निकटतम प्रतिद्वंदी सतीश मंडावी को 308 वोट मिले। ग्राम अछोली से मनीषा टुमेस नेताम ने 104 वोट से विजय होकर सरपंच बने। विजय हुए प्रत्याशियों के छबि को देखते हुए यह तो स्पष्ट है कि गांवों की जनता ने गांवों में विकास चाहते है इसलिये साफ-सुधरी छबि वाले उम्मीदवारों को चुना है।
भंडारपुर से लक्ष्मीकांत सरपंच निर्वाचित हुए
डोंगरगढ़ ञ्च पत्रिका. ग्राम पंचायत भंडारपुर सरपंच पद पर रोचक मुकाबला में लक्ष्मीकांत वर्मा (ललित) निर्वाचित हुआ। ग्राम पंचायत मुख्यालय व आश्रित ग्राम बनबोड मिलाकर कुल 1351 मतदाता जिसमें 5 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य अजमाया। जिसमें मुख्यालय के आश्रित ग्राम बनबोड के लक्ष्मीकांत वर्मा ने सरपंच में विजय प्राप्त करने में सफल रहा। जीत के पंचायत वासियों ने बधाई दी।
सरपंच व पंचों से हुई ग्राम विकास की बात
डोंगरगढ़ ञ्च पत्रिका. खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत खपरी सरदार में खेमलाल निषाद सरपंच निर्वाचित हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम में 10 पंचों का निर्वाचन पूर्व में ही निर्विरोध हो चुका है। ग्राम की जानकीबाई कंवर, कुंती साहू, तेजलाल कंवर, रामकली पाल, राजकुमार यादव, छगन साहू, कुंती साहू, सरस्वती नेताम, रूपलाल निषाद, हीराबाई साहू निर्विरोध पंच चुने जा चुके हैं। सरपंच सहित सभी निर्वाचित पंचों को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बधाई देते हुए ग्राम विकास के लिए कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की है।
Published on:
02 Feb 2020 05:02 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
