20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुर्सी दौड़ में मनीषा, स्लो सायकल में क्षमा, 100 मीटर दौड़ में भारती, टेबल टेनिस में साक्षी रही अव्वल

नेहरू महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं

2 min read
Google source verification
Manisha in chair race, forgiveness in slow cycle, Bharti in 100 meters race, topped table tennis

नेहरू महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के निर्देशन में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 6 व 7 जनवरी को किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए कुर्सी दौड़, स्लो सायकल, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम, महेंदी, गिफ्ट पैकिंग, सलाद सज्जा, पुष्प सज्जा, रंगोली, केश-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ छात्रा में मनीषा निर्मलकर प्रथम, भारती साहू द्वितीय एवं पदमा धमेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में ललित कुमार प्रथम, द्वितीय वोमेंद्र कुमार, तृतीय हेमंत कुमार, स्लो सायकल छात्रा वर्ग में कु. क्षमा अग्रवाल प्रथम, रूपाली फुले द्वितीय, छात्र वर्ग में गुलशन सिन्हा प्रथम योगेश वर्मा द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में भारती साहू प्रथम, खिलेश्वरी सिन्हा द्वितीय, छात्र वर्ग में सूरज मंडावी प्रथम, दीपक नेताम द्वितीय, 200 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में भारती साहू प्रथम, खिलेश्वरी सिन्हा द्वितीय रहे।

बेडमिंटन में भारती साहू प्रथम, तेजेश्वरी गभने द्वितीय
छात्र वर्ग में मुकेश कुमार प्रथम, दीपक नेताम द्वितीय, शतरंज छात्रा वर्ग में नेहा साहू प्रथम, नौशिन कुरैशी द्वितीय, छात्र वर्ग में महेश सिन्हा प्रथम, खिलावन कोर्राम द्वितीय, टेबल टेनिस छात्रा वर्ग में साक्षी शर्मा प्रथम, शालिनी भारती द्वितीय, छात्र वर्ग में मयंक पाल प्रथम, रमन साहू द्वितीय, बेडमिंटन छात्रा वर्ग में भारती साहू प्रथम, तेजेश्वरी गभने द्वितीय, छात्र वर्ग में सौरभ दुबे प्रथम, राहुल पटेल द्वितीय, कैरम छात्रा वर्ग में तेजेश्वरी गभने प्रथम, भारती साहू द्वितीय, छात्र वर्ग में रूपेश मसीह प्रथम, ओमेश देवांगन द्वितीय रहे।

गिफ्ट पेकिंग में पदमा प्रथम, निधि द्वितीय
इसी प्रकार गिफ्ट पेकिंग में पदमा धमगेश्वर प्रथम, निधि श्रीवास्तव द्वितीय एवं मणिप्रभा साहू तृतीय रही। लिफाफा सज्जा प्रतियोगिता में निधि श्रीवास्तव प्रथम, मणिप्रभा साहू द्वितीय एवं दिव्या नामदेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। केश सज्जा में शुभांगी प्रथम, रश्मि सिन्हा द्वितीय, ज्योति टेम्भुकर तृतीय, मेहंदी प्रतियोगिता में पायल सुर्यवंशी प्रथम, नेहा गुप्ता द्वितीय एवं मणिप्रभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।