22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने रची थी बड़ी साजिश, सड़क से सर्चिंग में सात किलो का IED बरामद

सावरगांव में नक्सलियों (Maoist in CG) द्वारा सुरक्षा बलों को उड़ाने सड़क के नीचे 7 किलो का आईईडी (IED)बम दबा कर रखा गया था। जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बम को निष्क्रिय कर दिया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

2 min read
Google source verification
जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने रची थी बड़ी साजिश, सड़क से सर्चिंग में सात किलो का IED बरामद

जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने रची थी बड़ी साजिश, सड़क से सर्चिंग में सात किलो का IED बरामद

राजनांदगांव. जिले के अतिसंवेदनशील कोहका बेस कैंप से सटे महाराष्ट्र के सावरगांव में नक्सलियों (Maoist in CG) द्वारा सुरक्षा बलों को उड़ाने सड़क के नीचे 7 किलो का आईईडी (IED)बम दबा कर रखा गया था। जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बम को निष्क्रिय कर दिया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जवानों की सतर्कता से नक्सलियों का साजिश नाकाम हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के राजनांदगांव के कोहका बेस कैंप से महज 2 किलो मीटर दूरी पर महाराष्ट्र के सावरगांव से कुलमट्टी क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व बल (CRPF in Rajnandgaon) के बी 133 बटालियन और गढ़चिरौली जिला पुलिस बल के जवान मंगलवार को सर्चिंग में निकले थे।

बम निरोधक दस्ता ने किया निष्क्रिय
सर्चिंग में निकले जवान वापस लौट रहे थे। इस दौरान नक्सलियों (Maoist in Rajnandgaon) द्वारा सुरक्षा बल को निशाना बनाने के उद्ेश्य से नेशनल हाइवे क्रमांक 930 में गजामेढ़ी और सावरगांव के बीच सड़क पर गड्ढेे खोद कर आईईडी दबाया गया था। सर्चिंग से वापस लौट रहे जवानों को शंका हुआ और वाहन को रोक कर बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया गया। बम निरोधक दस्ता पहुंची और मौके का मुआयना कर नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे दबा कर करीब 7 किलो आईईडी (IED) बम को सुरक्षित बाहर निकाल कर निष्क्रिय किया गया।

हादसा टल गया
जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। एसपी गढ़चिरौली महाराष्ट्र शैलेष बड़कावड़े ने बताया कि सुरक्षा बल को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा सावरगांव के पास सड़क के नीचे आईईडी बम दबा कर रखा गया था। जवानों ने इसकी पहचान कर ली और बम निरोधक दस्ता ने बम को निकाल कर निष्क्रिय कर दिया है। जवानों की सतर्कता से हादसा टल गया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.