24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भेंट-मुलाकात : जिला छोटा हुआ, प्रशासनिक कसावट लाकर आम जनता को लाभ पहुंचाएं अधिकारी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Rajnandgaon news उन्होंने शनिवार को राजनांदगांव डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी थी और दोपहर के समय किसान के घर भोजन लिया था।

2 min read
Google source verification
भेंट-मुलाकात  : जिला छोटा हुआ, प्रशासनिक कसावट लाकर आम जनता को लाभ पहुंचाएं अधिकारी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

दिशा-निर्देश देते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

राजनांदगांव . Rajnandgaon news नवीन जिलों के गठन के साथ राजनांदगांव जिले का क्षेत्रफल छोटा हुआ है, जिससे प्रशासनिक कसावट लाकर निचले स्तर पर आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ अधिकारियों द्वारा दिया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज डोंगरगांव में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें : मौसम में आया उतार-चढ़ाव, मौसमी बीमारियों से अस्पताल में भीड़, डॉक्टर दे रहे ये सलाह

उन्होंने कहा कि जिले के छोटे होने से अधिकारी अपने कार्यों की सतत मॉनिटरिंग और क्रियान्वयन बेहतर तरीके से कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से 1 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी को लेकर चर्चा की जिसमें उन्होंने धान खरीदी को चुनौतीपूर्ण बताते हुए संबंधित अधिकारियों को धान की खरीदी से लेकर उसके उठाओ के नियमित प्रबंधन के लिए सफल कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इसके साथ ही उन्होंने पैरादान के लिए संबंधित अधिकारियों को सही तरीके से प्रचार-प्रसार कर, ज्यादा से ज्यादा पैरा इक_ा करने के निर्देश दिए ताकि पर्यावरण को सुरक्षित करने के साथ-साथ पशुधन के लिए चारे की व्यवस्था हो सकेगी। सड़कों की स्थिति को लेकर भी उन्हें पीडब्ल्यूडी के अभियंता से जानकारी मांगी और दिसंबर तक मरम्मत और नवीन सड़क से संबंधित सभी कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया और इसे प्राथमिकता की श्रेणी में रखने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें : भेंट-मुलाकात : CM भूपेश बघेल ने चौसेला, गुलगुला भजिया के साथ लाखड़ी भाजी और मुनगा का लिया आनंद, कलेक्टर-एमएलए के अलावा ये नेता रहे साथ

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश व्यापी दौरे पर हैं। वे लगातार लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उनका तत्काल समाधान करने के निर्देश भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : भेंट मुलाकात : सीएम भूपेश बघेल पहुंचे डोंगरगढ़, करोड़ों की सौगात देने के साथ लाल बहादुर नगर को दिया नगर पंचायत का दर्जा

उन्होंने शनिवार को राजनांदगांव डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी थी और दोपहर के समय किसान के घर भोजन लिया था।

बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग