21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Missing Girl : सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद दो नाबालिग लड़कियां लापता, फैली सनसनी

Missing Girl :दोनों ही लड़कियां (Minor Girl) किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकली और वापस नहीं लौटी। जब लड़कियों का (Chhattisgarh Crime) कोई सुराग नहीं मिला।

2 min read
Google source verification
Missing girl

Teen age girls are least blood due to bad eating habits in UP

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के गंडई में पुलिस ने तीन दिन पहले देहव्यापार (Sex racket ) के धंधे का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद से दो नागालिग लड़कियां गांव से लापता (Missing Girl) हो गई। दोनों ही लड़कियां किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकली और वापस नहीं लौटी। जब लड़कियों (Minor girl) कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने मामले की शिकायत (Chhattisgarh cirme) थाने में दर्ज कराई।

थाना क्षेत्र के लिमो निवासी मोहम्मद शेख की 16 वर्षीय पुत्री भी पिछले चार दिन से गायब है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की अपने परिजनों को साथ गंडई आई हुई थी। इस दौरान वह पेट में दर्द होने का हवाला देते हुए कहीं चला गई और आज तक वापस नहीं आया है। लड़की के परिजनों ने 18 मई को गुम होने की शिकायत थाने में की है। पुलिस दोनों मामलों में धारा 363 अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है। फिलहाल दोनों नाबालिक लड़कियों का सुराग नहीं मिला है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नादिया निवासी भगवती पिता अंजोरी पेटल की 17 वर्षीय बेटी 9 जून को शौच जाने के लिए शाम को घर से निकल थी। लड़की अब तक घर नहीं लौटी है। परिजनों ने रिश्तेदारों में कोजबीन की लेकिन लड़की का पता नहीं चला। इसके बाद 18 जून को लड़की के परिजनों ने थाना में लड़की के गुम होने का मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में गंडई टीआई सुखनंदन पटेल ने बताया कि दोनों नाबालिग के परिजनों ने अपहण का मामला दर्ज कराया है। पुलिस विवेचना में जुटी गई है।

आपको बात दें कि गंडई पुलिस ने 16 जून को एक घर में दबिश देकर देहव्यापार का खुलासा किया था। इस मामले में पुलिस ने 4 महिलाओं और 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। इस घटना के बाद 2 नाबालिग लड़कियों के लापता होने से लोगों में सनसनी फैल गई है।

Missing Girl : पढि़ए 16 जून की रात की ये खबर, करें [typography_font:18pt;" >CLICK

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.