
'दृश्यम'फिल्म की तरह वारदात को अंजाम दिया
CG Crime News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक मां ने अपने ही दो साल के बेटे की हत्या कर दी है। महिला ने 'दृश्यम'फिल्म की तरह वारदात को अंजाम दिया है। हत्या के बाद महिला ने थाने में लापता होने का रिर्पोट दर्ज करवाया, जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि महिला ने ही अपने बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी है। (cg hindi news) जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
Mother Killed 2 year Child in Rajnandgaon : मिली जानकारी के अनुसार, नयना मंडावी उम्र २२ साल ने फिल्म 'दृश्यम' से प्रेरित होकर क्राइम करने का सोचा और अपने ही बेटे की जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद थाने में जाकर रिर्पोट र्दज करवाया कि, उसका बच्चा लापता हो गया है। उसे लगा कि वो कानून के हाथों नहीं आ पाएगी। (crime news) पुलिस के लगातार पुछताछ करने पर एक हप्ते तक कहती रही की उसके बच्चो को किसी ने अगवा कर लिया है।
Rajnandgaon Murder Case : आस-पास जांच पड़ताल कर सारे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद, जब कहीं से सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर महिला से पुछताछ कि, जिसमें महिला ने हत्या करना स्वीकार किया। (cg crime news) उसने बताया कि वो थ्रिलर्स फिल्मों कि शौकीन है और 'दृश्यम'फिल्म देखकर उसने अपने बेटे की निर्मम हत्या कर लाश को आंगन में दफना दिया है।
Published on:
03 Jul 2023 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
