5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Murder Case: शादी के रस्म-रिवाज देखते देखते गायब हो गया, फिर सुबह सबने देखा 1 पेड़ से लटकती उसकी लाश

CG Murder Case: गांव वाले भी देर रात तक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल रहे। दूसरे दिन चरवाहे की नजर कहवा पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकती लाश पर पड़ी।

2 min read
Google source verification
CG Murder Case - Symbolic photo

CG Murder Case: हत्या या आत्महत्या…? शादी समारोह में पहुंचे युवक की फंदे पर लटकती मिली लाश, फैली सनसनीयहां से पांच किलोमीटर दूर ग्राम देवरसूर के नाले समीप स्थित कहवा के पेड़ पर 20 वर्षीय युवक अक्षय कुमार मंडावी की लाश फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली। फांसी पर लटके युवक के पैर से खून निकल रहा था जिस कारण संदिग्ध लग रहा था।

केसरीटोला निवासी अक्षय कुमार पिता हीरालाल मंडावी अपने अन्य दो दोस्तों के साथ गुरुवार की रात में अपने गांव से देवरसूर शादी समारोह में सम्मिलित होने आए थे। रात भर शादी के रस्मों में शामिल रहा और दूसरे दिन शुक्रवार को भी समारोह में सम्मिलित हुआ। जबकि अक्षय के साथ में आए उनका दोस्त केसरीटोला वापस चले गए। गांव वाले भी देर रात तक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल रहे। दूसरे दिन चरवाहे की नजर कहवा पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकती लाश (CG Murder Case) पर पड़ी। उन्होंने गांव में जाकर जानकारी दी तब पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: अवैध कारोबार के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, 5 माह में 12-15 लाख रुपए का गांजा-शराब जब्त

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव का शिनाख्त कराया तब केसरीटोला निवासी अक्षय का शव होना साबित हुआ व उनके परिजनों को सूचना देकर शव को पंचनामा (CG Murder Case) कब्जे में लेकर मौत के कारणों का पता लगाने शव विच्छेदन गृह अम्बागढ़ चौकी भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है विवेचक हिरेन्द निषाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, उसके बाद ही जांच आगे बढ़ पायेगी।

अक्षय के पिता हीरालाल मंडावी ने बताया कि दो लड़कों में छोटा था। गुरुवार रात को साथ में ही खाना खाये हैं, उसके बाद रात में आराम करने चला गया। वह रात में कितने बजे देवरसूर चला गया उसे पता नहीं, जबकि देवरसूर में रिश्तेदारी है।

CG Murder Case: नाचते समय विवाद हुआ था

शादी में नाचते समय किसी लड़की से विवाद हुआ था। अक्षय ने लड़की की पिटाई कर दी थी। इसके बाद शादी कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य लोगों ने अक्षय की भी पिटाई कर दी (CG Murder Case) जहां अक्षय ने माफी भी मांग लिया। मामला बिगड़ते देख उनके दोस्त केसरीटोला वापस चले गए। लेकिन शुक्रवार को अक्षय दिन भर देवरसूर में ही रहा। शनिवार को लाश लटकती मिली।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: शूटिंग के दौरान डॉयरेक्टर ने फेंका सतनामी समाज का झंडा, फिर हीरो ने प्ले किया ये रोल, बवाल के बाद 2 गिरफ्तार