20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगीत विवि छात्र ने की फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, थाने में दर्ज हुआ मामला

हिंदु संगठन ने जताया विरोध

less than 1 minute read
Google source verification
Music university student made objectionable comments on Facebook, case registered in police station

आपत्ति... हिंदू संगठन के सदस्यों ने थाने में की शिकायत।

राजनांदगांव / खैरागढ़. इंदिराकला संगीत विश्व विद्यालय के पूर्व छात्र सूरज आर्या द्वारा सोशल मिडिया फेसबुक पर हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने को लेकर हिन्दू वाहनी युवा दल, विश्व ***** परिषद, बजरंग दल एवं श्रीराम सेवा समिति के सदस्यो ने खैरागढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते त्वरित कार्यवाही की मांग की है।

हिंदू संगठन के सदस्य पहुंचे थाने
युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष सिंह, ***** युवा वाहनी शौर्यदित्य सिंह भानु, अंकित अग्रवाल, श्रीराम सेवा समिति के शुभम यादव, शिवसेना अध्यक्ष मनोहर सेन, धर्मसेना अध्यक्ष मोनू यादव, विश्व ***** परिषद के त्रिभुवन सिंह, लाल अमित सिंह, लाल निकेश सिंह, कोकिल राजपुत, करण यादव, राम चंदवानी, हरजीत सिंह, उमंग सिंह, हरीश जैन, प्रिंस सारथी सहित विभिन्न ***** संगठनों के सदस्यों ने पुलिस थाना पहुंच टीआई प्रदीप सोरी से मुलाकात कर संगीत विश्व विद्यालय के पुर्व छात्र रहे कोरबा के सूरज आर्या द्वारा अपने फेसबुक वाल पर देवी देवताओं के खिलाफ अशोभ्रीय टिप्पणी किए जाने पर विरोध जताते कार्यवाही की मांग की। इस दौरान सूरज आर्या के द्वारा की गई पोस्ट की कापी पुलिस को उपलब्ध कराते धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। ***** संगठनों ने मामले में त्वरित कार्यवाही की मांग की।