scriptNaxal Attack: नक्सली सप्ताह शुरू, बॉर्डर में अलर्ट जारी, चप्पे-चप्पे में फोर्स तैनात | Naxal Attack: Naxalite week begins, alert issued in the border | Patrika News
राजनंदगांव

Naxal Attack: नक्सली सप्ताह शुरू, बॉर्डर में अलर्ट जारी, चप्पे-चप्पे में फोर्स तैनात

Naxal Attack: नक्सलियों द्वारा साल के अंतिम माह में पीएलजीए सप्ताह मनाया जाता है। इस सप्ताह के दौरान नक्सली कई जगहों पर उत्पात मचाते हैं और किसी भी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की फिराक में रहते हैं। नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह को लेकर पुलिस अलर्ट है। बॉर्डर क्षेत्र में फोर्स की संख्या बढ़ा कर सर्चिंग तेज कर दी गई है।

राजनंदगांवDec 03, 2023 / 01:45 pm

योगेश मिश्रा

ambikapur.jpg
Naxal Attack: नक्सलियों द्वारा साल के अंतिम माह में पीएलजीए सप्ताह मनाया जाता है। इस सप्ताह के दौरान नक्सली कई जगहों पर उत्पात मचाते हैं और किसी भी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की फिराक में रहते हैं। नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह को लेकर पुलिस अलर्ट है। बॉर्डर क्षेत्र में फोर्स की संख्या बढ़ा कर सर्चिंग तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

Gas Cylinder Fire: सिलेंडर में विस्फोट, 3 दुकानों में फैली आग, जान बचा कर भागे लोग

नक्सली सप्ताह की शुरुआत शनिवार से हो गई है। इस दौरान नक्सली उपद्रव करते हुए हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं। राजनांदगांव के बोरतलाव, डोंगरगढ़ व अन्य क्षेत्र के अलावा मोहला-मानपुर के मदनवाड़ा, औंधी, चिल्हाटी खडग़ांव, और खैरागढ़ के बकरकट्टा से लेकर साल्हेवारा क्षेत्र क्षेत्रों में नक्सली अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। इन क्षेत्रों में नक्सली समय-समय पर अपनी मौजूूदगी का एहसास कराने छिटपुट घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस व फोर्स के जवान नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने बॉर्डर एरिया व नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में सर्चिंग तेज कर दी है। तीनों जिले से पहले दिन कहीं पर से भी नक्सली घटना सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें

Crime: युवती पे मिट्टी तेल डालकर जलाने और युवक की हत्या करने वालों को आजीवन कारावास…

पड़ोसी राज्यों के पुलिस के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान

नक्सली सप्ताह के चलते थानों को हाई अलर्ट किया गया है। पुलिस नक्सल प्रभाव को कम करने के इरादे के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त कर रही है। वहीं पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली व मध्यप्रदेश के बालाघाट पुलिस के साथ गोपनीय सूचनाओं का आदान-प्रदान भी किया जा रहा है। ताकि नक्सलियों के हर हरकत पर नजर रखी जा सके। नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह को लेकर पुलिस व फोर्स अलर्ट है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों व बॉर्डर में फोर्स की संख्या बढ़ाकर सर्चिंग तेज कर दी गई है। पहले दिन कहीं से किसी वारदात सामने नहीं आई है।
रत्ना सिंह, एसपी मोहला-मानपुर

Hindi News/ Rajnandgaon / Naxal Attack: नक्सली सप्ताह शुरू, बॉर्डर में अलर्ट जारी, चप्पे-चप्पे में फोर्स तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो