
पुलिस को देखकर जंगल में छिप रहा था , एक लाख का इनामी नक्सली
CG Rajnandgaon News : राजनांदगांव जिले के मानपुर में प्रतिबंधित नक्सल संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) अंतर्गत मदनवाड़ा-कोकु संयुक्त एलओएस का सदस्य मोहला-मानपुर क्षेत्र के कोहेकुसे एवं खुरसेफला जंगल में छिपा हुआ था। (CG Rajnandgaon News) पुलिस ने दबिश देकर 1 लाख रुपए के ईनामी नक्सली प्रेम गावड़े को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से 12 बोर का एक बंदूक और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
मोहला-मानपुर एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोहेकुसे एवं खुरसेफला जंगल में कुछ नक्सली छिपकर बैठे हैं। पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। इस दौरान कोहेकुसे एवं खुरसेफला के जंगल में 3-4 अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर छिप रहे थे। (CG Rajnandgaon News) पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
थानों में कई मामले दर्ज
पूछताछ करने पर अपना नाम प्रेम गावडे उर्फ चैनू घावडे पिता रंजन पावडे ग्राम सहपाल थाना मदनवाड़ा बताया गया। नक्सली प्रेम ने प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) अंतर्गत मदनवाड़ा-कोकु संयुक्त एलओएस का सदस्य होना बताया। (CG Rajnandgaon News) वर्ष 2016 से आज अब तक उक्त संगठन में सक्रिय सदस्य रहकर विभिन्न घटनाओं एवं अपराधों में सम्मिलित होना बताया। पकड़े गए नक्सली प्रेम गावड़े के खिलाफ मदनवाड़ा, कोहका, मानपुर, सीतागांव थानों में कई मामले दर्ज हैं। पकड़े गए नक्सली से पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।
Published on:
07 May 2023 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
