20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को देखकर जंगल में छिप रहा था , एक लाख का इनामी नक्सली

CG Rajnandgaon News : पुलिस ने दबिश देकर 1 लाख रुपए के ईनामी नक्सली प्रेम गावड़े को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से 12 बोर का एक बंदूक और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।  

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस को देखकर जंगल में छिप रहा था , एक लाख का इनामी नक्सली

पुलिस को देखकर जंगल में छिप रहा था , एक लाख का इनामी नक्सली

CG Rajnandgaon News : राजनांदगांव जिले के मानपुर में प्रतिबंधित नक्सल संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) अंतर्गत मदनवाड़ा-कोकु संयुक्त एलओएस का सदस्य मोहला-मानपुर क्षेत्र के कोहेकुसे एवं खुरसेफला जंगल में छिपा हुआ था। (CG Rajnandgaon News) पुलिस ने दबिश देकर 1 लाख रुपए के ईनामी नक्सली प्रेम गावड़े को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से 12 बोर का एक बंदूक और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें: CG assembly election 2023 : अवैध पार्किंग व सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

मोहला-मानपुर एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोहेकुसे एवं खुरसेफला जंगल में कुछ नक्सली छिपकर बैठे हैं। पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। इस दौरान कोहेकुसे एवं खुरसेफला के जंगल में 3-4 अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर छिप रहे थे। (CG Rajnandgaon News) पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें: CG assembly election 2023: बेतहाशा अवैध कब्जा, कोई नहीं रोकने वाला, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट VIDEO

थानों में कई मामले दर्ज

पूछताछ करने पर अपना नाम प्रेम गावडे उर्फ चैनू घावडे पिता रंजन पावडे ग्राम सहपाल थाना मदनवाड़ा बताया गया। नक्सली प्रेम ने प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) अंतर्गत मदनवाड़ा-कोकु संयुक्त एलओएस का सदस्य होना बताया। (CG Rajnandgaon News) वर्ष 2016 से आज अब तक उक्त संगठन में सक्रिय सदस्य रहकर विभिन्न घटनाओं एवं अपराधों में सम्मिलित होना बताया। पकड़े गए नक्सली प्रेम गावड़े के खिलाफ मदनवाड़ा, कोहका, मानपुर, सीतागांव थानों में कई मामले दर्ज हैं। पकड़े गए नक्सली से पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।