गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या राजनांदगांव में नक्सलियों का तांडव, मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या की
सोमवार देर शाम माओवादी दो ग्रामीणों को पहले घर से उठाकर ले गए और चंद घंटे बाद मुखबिरी के शक में दोनों की हत्या कर दी।

राजनांदगांव. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या राजनांदगांव जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने तांडव किया है। सोमवार देर शाम माओवादी दो ग्रामीणों को पहले घर से उठाकर ले गए और चंद घंटे बाद मुखबिरी के शक में दोनों की हत्या कर दी। घटना जिले के माओवाद प्रभावित मानपुर के कोहका थाना क्षेत्र की है। नक्सलियों के खूनी खेल की पुष्टि एएसपी जय प्रकाश बढ़ई ने की है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने सोमवार रात मोररपानी के 30 वर्षीय युवक रामसाय गाढ़वे की गला रेतकर हत्या कर दी। हथियारबंद माओवादी उसे घर से उठाकर ले गए थे और कुछ घंटे बाद गांव के बाहर उसकी लाश मिली।
पीट-पीटकर मार डाला
दूसरी घटना कामखेड़ा गांव की है। सोमवार देर रात 75 वर्षीय इंदर साय मंडावी पिता गंगासाय मंडावी को नक्सलियों ने मुखबिरी के शक पर पीट-पीटकर मार डाला। इन दोनों घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। वहीं सुरक्षाबलों को भी अलर्ट करते हुए सर्चिंग तेज कर दी गई है। राजनांदगांव जिले के मानपुर क्षेत्र में लगातार नक्सली अपना दबाव बनाते नजर आ रहे हैं। पखवाड़े पहले नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की थी और 3 दिन पहले नक्सली पर्चे और बैनर पोस्टर मिले थे। इसके पूर्व भी नक्सलियों ने पर्चे फेंके थे और कई ग्रामीणों के मुखबिर होने की बात कही थी।
अब पाइए अपने शहर ( Rajnandgaon News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज