18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 में भी मिलेगी ये सुविधा …

नागपुर मंडल रेलवे द्वारा रेल प्रशासन को भेजा गया है प्रपोजल

2 min read
Google source verification
Now this facility will also be available in platform number 1 of Rajnandgaon railway station ...

अब राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 में भी मिलेगी ये सुविधा ...

राजनांदगांव. ए ग्रेड रेलवे स्टेशन राजनांदगांव की सुविधा में और विस्तार होने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार नागपुर मंडल रेलवे द्वारा स्टेशन के प्लेट फार्म 1 में एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा प्रदान करने रेलवे प्रशासन को प्रपोजल भेजा गया है। प्रपोजल पास होने के बाद टेंडर की प्रकिया शुरु होगी।

शहर के रेलवे स्टेशन को ए ग्रेड का दर्जा प्राप्त है। स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं में अभी कुछ कमियां है। कमियों को देखते हुए नागपुर मंडलस रेलवे द्वारा इसे पूरा करन रेलवे प्रशासन को प्लेट फार्म 1 में एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा के लिए प्रपोजल भेजा गया है।

प्लेट फार्म 2 में ही है सुुविधा

वर्तमान में राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के मुख्य टिकिट काऊंटर के पास से प्लेट फार्म नंबर 2 में जाने के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा दी गई है। यात्रियों को प्लेट फार्म 2 में जाने के लिए सीढिय़ों की सहायता लेनी पड़ती है। प्लेट फार्म 1 में एस्केलेटर और लिफ्ट नहीं होने से बुजुर्ग और दिब्यांगजनों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दिक्कत को देखते हुए प्लेट फार्म 1 में एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा बहुत ही जरुरी है। यहां पर यह सुविधा मिलने से दिब्यांगजनों और बुजुर्गो को आने-जाने में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।

माल गोदाम का काम चल रहा तेजी से

रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ समय पहले स्टेशन में बने माल गोदाम को पार्री नाला के स्थित एफसीआई गोदाम में शिफ्ट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार माल गोदाम का काम तेजी से चल रहा है। बताया जा रहा है कि माल गोदाम बनाने का काम 6 से 8 माह में पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा माल गोदाम का काम जल्द से जल्द पूरा कराने गंभीरता से काम कराया जा रहा है। वहीं स्टेशन में फुट निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज का काम भी तेजी से चल रहा है। निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कराने की जानकारी सामने आ रही है। फुट ओवर ब्रिज निर्माण की वजह से लिफ्ट की सुिवधा नहीं मिल रही है।

प्रपोजल पास होने की उम्मीद

रेलवे कंट्रक्शन विभाग के इंजीनियर डीआर मेरावी ने कहा कि स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 1 में एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन को प्रपोजल भेजा गया है। प्रशासन से जल्द ही प्रपोजल पास होने की उम्मीद है।