21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अघोषित विद्युत कटौती को लेकर कार्यालय का किया गया घेराव

साल्हेवारा में युवा संकल्प शिविर संपन्न, युकां प्रदेश व राष्ट्रीय नेतागण हुए शामिल

2 min read
Google source verification
system

शिविर.. संकल्प शिविर में नेताओं सहित ग्रामीणजन शामिल हुए।

राजनांदगांव / गंडई पंडरिया. छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस द्वारा भारत बचाव युवा कांग्रेस संकल्प शिविर आज वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा बाजार चौक में आयोजित किया गया। इसके पश्चात बिजली ऑफिस के दफ्तर का घेराव 4 बजे से किया गया। इस संकल्प शिविर में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संतोष कोलकुंडा, प्रदेश उपाध्यक्ष चकेश्वर गढ़पाले, प्रदेश महासचिव रविंदर बबलू भाटिया, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष पलाश सिंह, क्षेत्रीय विधायक गिरवर जंघेल, लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, जनपद अध्यक्ष भुनेशवर साहू, पार्षद महेशदास रात्रे, निलांबर वर्मा, मनीष निर्मल, दिलीप ओगरे, कृष्णा देवांगन, अनिता ओगरे, रेणुका हिरवानी, मोहसिन खान, पार्षद बालकिशन यादव, शिव कुमार कुर्रेख् साकेत दुबे सहित कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थिति थे।

१५ दिनों से चल रही थी तैयारी
युवा संकल्प शिविर में ग्राम पंचायतों से युवाओ को शामिल करने की तैयारी 15 दिन से की जा रही थी। युवा कांग्रेस ने साल्हेवारा क्षेत्र में हो रहे अघोषित विद्युत कटौती सहित अधिक बिजली बिल को लेकर बिजली दफ्तर का घेराव भी किया । बिजली आफिस में जेई केके श्रीवास की उपस्थिति में गंडई तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया। चाकेश्वर गढ़पाले ने कहा सभी विधानसभा में संकल्प शिविर आयोजित है। कांग्रेस को शिविर से मजबूती मिलेगी। शिविर शहर, ग्रामीण और वनांचल सभी जगह आयोजित है। हम 2018 विधानसभा की तैयारी कर रहे है।

भाजपा ने १५ साल में ठगा है
जिलाध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि मैंने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को वनांचल के एक एक गांव के दौरे का जिम्मा दिया था, जो आज सफल हुआ। भाजपा ने 15 साल में किसानों को ठगा है, आदिवासी समाज के लिए कांग्रेस ने जितना काम किया उतना किसी पार्टी ने नही किया है। भाजपा के 15 साल में सिर्फ भाजपा के लोगों का विकास हुआ है। विकास यात्रा में सरकारी पैसे का दुरुपयोग हुआ है। अगर विकास हुआ होता तो किसान आत्महत्या नही करता। सभी किसानों को फसल बीमा का लाभ नही मिला। बीमा की राशि भी कम दिए जाने की शिकायत मिली है। सांसद अभिषेक सिंह कहते है मेरे प्रयास से फसल बीमा मिला है। वह साल्हेवारा वनांचल आकर देखे कितना विकास हुआ है। मुख्यमंत्री के गृह जिले के साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र में बिजली नही है। सरकार खुद शराब बेच रही है।

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में हो रहा शिविर
युकां के राष्ट्रीय सचिव संतोष कोलकुंडा ने कहा ऐसे संकल्प शिविर पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। भाजपा के 14 साल सरकार को उखाडऩे के लिए संकल्प शिविर आयोजित किया जा रहा है। संकल्प शिविर से विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को उठाया जा रहा है। युवक कांग्रेस की टीम कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगी। विधायक गिरवर जंघेल ने वनवासी के जल, जंगल, जमीन के साथ सरकार छलावा कर रही है। बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि से लोगो को परेशानी हो रही है। साल्हेवारा में पटवारी मुख्यालय से गायब रहता है, किसान परेशान है। भाजपा पैसों वालो की पार्टी है। भाजपा सरकार किसान और मजदूर विरोधी है। भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में सहयोग प्रदान करें।