
वैद्य की जड़ी बूटी खाकर एक ही परिवार के तीन लोगों की तबीयत बिगड़ी, पति की मौत, पत्नी और बेटी ICU में
राजनांदगांव. गांव के बाजार में जड़ी-बूटी बेचने आए कथित वैद्य की दवाई खाने (herbal medicine)से चिल्हाटी थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़कसा निवासी 56 वर्षीय राजेश्वर लाल कोरे पिता स्व. सालिक राम की मौत हो गई है। वहीं 45 वर्षीय उनकी पत्नी कौशिल्या कोरे व 25 वर्षीय बेटी उमा कोरे मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Rajnandgaon medical college hospital) में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। परिवार में दो बेटा और दो बेटी और है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। यह खबर उन लोगों के लिए सीख की तरह है, जो कहीं पर भी किसी से जड़ी-बूटी लेकर सेवन कर लेते हैं। ऐसे वैद्यों पर शासन-प्रशासन को लगाम लगाने की भी जरूरत है।
सुबह किया था दवाई का सेवन
अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार चिल्हाटी थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़कसा में रहने वाले परिवार ने करीब 15 दिन पूर्व आसपास गांवों में लगने वाले बाजार में कथित वैद्य से हाथ-पैर में हमेशा दर्द रहने की शिकायत करते हुए दवाई ली। उसने उन्हें कुछ जड़ी-बूटी सरीके दवाई दी, यह दवाई घर पर रखी हुई थी। शुक्रवार को सुबह राजेश्वर, पत्नी कौशिल्या और बेटी उमा ने यह दवाई सेवन कर ली।
बिगडऩे लगी तबीयत
बेटा प्रवीण कोरे ने बताया कि दवाई सेवन के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी। उन्हें अंबागढ़ चौकी के अस्पताल में लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राजेश्वर व पत्नी कौशिल्या को आईसीयू में रखा गया था। इलाज के दौरान राजेश्वर ने दम तोड़ दी। वहीं पत्नी व बेटी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। अधीक्षक मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रदीप बेक ने बताया कि कुछ जड़ी-बूटी टाइप की दवाई का सेवन से तबीयत बिगड़ी है। इससे उल्टी, सिर दर्द और चक्कर आने की शिकायत थी। एक की मौत हो गई हे।दो भर्ती है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
31 Aug 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
