27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर पंचायत द्वारा जारी लाखों रूपए से खरीदा गया ओपन जिम सामग्री कबाड़ में धूल खा रही

खरीदी के महीनों बाद भी अब तक स्थल तय नहीं

2 min read
Google source verification
Open gym material purchased by Nagar Panchayat with millions of rupees washes away in junk

खरीदी के महीनों बाद भी अब तक स्थल तय नहीं

राजनांदगांव / डोंगरगांव. नगर पंचायत डोंगरगांव के जनप्रतिनिधियों को जारी एलॉटमेंट से लाखों रुपए की ओपन जिम की सामग्री खरीदी गई है जो महीनों से कबाड़ में पड़ा हुआ है। बता दें कि इस मामले में विधायक दलेश्वर साहू खुद व्यक्तिगत रूप से रुचि ले रहे थे ताकि शहर के नागरिक विशेषकर युवावर्ग इस जिम में व्यायाम कर अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकेंगे, लेकिन सामग्री खरीदी के बावजूद इसे नगरवासियों के लिए कहीं स्थापित नहीं किया गया है बल्कि पूरी सामग्री नगर पंचायत भवन के पीछे खुले में पड़ा है। नगरीय निकाय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पार्षदों के मद की राशि से ओपन जिम का सामान जिसमें झूला, राउंड टॉयज सहित जिम में उपयोग होने वाले अनेक ऐसे उपकरण है, जो शहर में एक निश्चित स्थान पर लगाया जाना था।

वर्तमान निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं दिखा रहे रूचि
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर पार्षद अध्यक्ष निधि में बची राशि के उपयोग कर आचार संहिता के पहले खरीदा गया था किंतु इसे लगाने के लिए वर्तमान निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अब तक कोई पहल नहीं की है और ना ही स्थल चयन किया गया है. चर्चा में यह बात सामने आई है कि वर्तमान में अभी जनप्रतिनिधि बाजार के व्यवस्थापन और सेवताटोला तालाब पर फ ोकस कर रहे हैं. जिसके बाद इस पर कार्य किया जाएगा. आश्चर्य की बात तो यह है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक स्थान का चयन तक नहीं हो पाया. ऐसे में लाखों रुपए के खुले में खराब हो जाएंगे और लाखों रुपए का नुकसान होगा।

नई गठित समिति टीम करेगी स्थल का चयन
सीएमओ नगर पंचायत डोंगरगांव, अनुभव सिंग ने कहा कि पुरानी परिषद के द्वारा ओपन जिम की सामग्री को पास कर खरीदी किया था और उनकी अनुशंसा को देखना पड़ेगा। नई परिषद द्वारा एक समिति गठित की गई है, जो स्थल निर्धारित करेगी।