28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों करने का दर्शन करने का मौका, 25 को निकलेगी ये स्पेशल ट्रेन

Chhattisgarh news: जिले के दर्शनाथियों के लिए दक्षिण भारत में स्थित तीर्थ स्थानों व पर्यटन स्थलों की सैर करने राजनांदगांव स्टेशन में एक स्पेशल ट्रेन 25 मई को पहुंचेगी। जिले के दर्शनार्थी इस ट्रेन से दक्षिण भारत में स्थित विभिन्न जगहों के तीर्थ स्थानों व पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे।  

2 min read
Google source verification
file photo

Good News : दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों करने का दर्शन करने का मौका, 25 को निकलेगी ये स्पेशल ट्रेन

Rajnandgaon news: राजनांदगांव जिले रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। भारतीय रेल की इन थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने के लिए की गई है।

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 25 मई को बिलासपुर स्टेशन से दोपहर 12 बजे ‘दक्षिण भारत शुभ यात्रा’ के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, तिल्दा नेवरा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, गोंदिया, तिरोड़ा, भंडारा रोड, नागपुर, सेवाग्राम, बल्लारशाह स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 7 रातें व 8 दिनों की इस यात्रा में रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति एवं श्रीशैलम - मल्लिकर्जुना ज्योतिलिंग के मंदिरों एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के 9 मजदूरों को चेन्नई में बनाया बंधक, रेस्क्यू कर पुलिस ने बचाया

इस ट्रेन में 14 कोच होंगे,11 स्लीपर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आईआरसीटीसी इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्ता बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउस कीपिंग की सेवा शामिल है। कोविड नियमों का पालन होगा।

वहीं इस ट्रेन में 14 कोच होंगे। जिसमे 11 स्लीपर, एक पैंट्री कार होगी। इस ट्रेन की क्षमता 700 यात्रियों की होगी । सीनियर सिटीजन के लिए भी यह ट्रेन पूरी तरह सुविधायुक्त होगी। हर कोच में सीसीटीवी कैमरे, प्रार्थना स्थल के अलावा एक गार्ड होगा। साथ ही चिकित्सक की भी व्यवस्था रहेगी।

यह भी पढ़े: भारत गौरव यात्रा: आईआरसीटीसी चलाएगी तीर्थयात्रा ट्रेन...