
श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पदयात्री मार्ग में 93 जगहों पर लगा है पंडाल, 200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी कर रहे माता के भक्तों की सेवा
राजनांदगांव। Durga Puja 2023 : शारदीय नवरात्र का सोमवार को दूसरा दिन रहा। नवरात्र के दौरान मां बम्लेश्वरी के दरबार में मत्था टेकने का अपना अलग महत्व होता है। शारदीय नवरात्र के दौरान पदयात्रियों की संख्या भी अधिक रहती है। ऐसे में इन पदयात्रियों की सेवा के लिए अंजोरा बाइपास से लेकर ऊपर बम्लेश्वरी मंदिर तक ६३ सेवा पंडाल लगाए गए हैं। इन सेवा पंडालों में स्वास्थ्य कर्मी माता के भक्तों का सेवा कर रहे हैं।
अंजोरा से ऊपर बम्लेश्वरी तक लगे सेवा पंडालों में स्वास्थ्य विभाग के दो सौ से अधिक स्वास्थ्य कर्मी तीन शिफ्ट में माता के भक्तों की सेवा कर रहे हैं। पंडालों में डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। सेवा पंडाल शहर से लेकर जिले के बड़े उद्योगपति, व्यापारी और समाजसेवियों द्वारा लगाया गया है। कुछ जगहों पर पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया है। इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी तैनात है।
शहरी क्षेत्र के पंडालों में दो शिफ्ट में दो स्वास्थ्य कर्मी सेवा दे रहे हैं, तो वहीं रात में एक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। शहरी क्षेत्र में राम दरबार से लेकर नवागांव तक सेवा पंडाल लगाए गए हैं। सेवा पंडालों में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास श्रद्धालुओं के पांव में आए छाले पर मरहम पट्टी के अलावा सभी तरह के प्राथमिक उपचार की दवाएं उपलब्ध है।
दो ट्रेनों का स्टापेज बढ़ा
मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने पदयात्रियों के अलावा सडक़ और ट्रेन मार्ग से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में दो सुपर फास्ट ट्रेनों की स्टापेज डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में नवरात्र को लेकर अतिरिक्त दी गई है। वहां आरपीएफ भी अतिरिक्त बल की तैनाती कर स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था में लगी है। ड्रोन कैमरे के अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।
Published on:
17 Oct 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
