scriptPandit Pradeep Mishra: ये 4 काम कर लिए तो सफल हो जाएगा जीवन, पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी बड़ी सीख | Pandit Pradeep Mishra Shiv Mahapuran Katha in rajnandgaon cg | Patrika News
राजनंदगांव

Pandit Pradeep Mishra: ये 4 काम कर लिए तो सफल हो जाएगा जीवन, पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी बड़ी सीख

Pandit Pradeep Mishra: सावन के महीने में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन राजनांदगांव में किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने लोगों को ये 4 काम करने की सीख दी है..

राजनंदगांवAug 05, 2024 / 03:57 pm

चंदू निर्मलकर

Pandit Pradeep Mishra in cg
Pandit Pradeep Mishra Shiv Mahapuran Katha in CG: गौरवपथ स्थित ऑडिटोरियम में चल रही शिव महापुराण कथा ( Shiv mahapuran Katha ) सुनने के लिए रविवार को भक्तों का सौलाब उमड़ पड़ा। आलम यह रहा कि आयोजन स्थल के बाहर गेट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी गई। इससे अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी। भीतर जाने से रोके जाने पर श्रद्धालु नाराज हो गए थे। धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई थी। हालांकि प्रशासन की टीम ने तत्काल मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया।
यह भी पढ़ें

Pandit Pradeep Mishra: भगदड़ का डर या बरसाना का विवाद? नहीं मिली पंडित प्रदीप मिश्रा को कथावाचन की अनुमति, जानें वजह

Pandit Pradeep Mishra: पं. मिश्रा ने जीवन में यह करने की सीख दी

अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ( Pandit Pradeep Mishra in CG ) ने श्री शिव महापुराण कथा के तहत जीवन में चार कार्य जरूर करने की सीख दी। कहा कि यह करने से ही जीवन सफल होगा। शिव की भक्ति के साथ परमार्थ जरूरी है।
पहला- परमार्थ- बीमार लोगों का इलाज कराएं, जिन्हें अच्छी शिक्षा चाहिए उन्हें पढ़ाएं।

दूसरा- प्रकृति का कर्ज चुकाओ-इंसान प्रकृति का कर्ज चुकाए बगैर चला जाता है। इसलिए पौधे रोपकर उसे वृक्ष बनाओ और कर्ज चुकाओ।
तीसरा-कन्यादान करो- जीवन में बन सके तो एक कन्यादान जरूर करें, बेटियों की मदद कर उन्हें आगे बढ़ाएं, इससे जीवन सफल होगा।

चौथा- शिवालय में सेवा करो- इस पृथ्वी में आए हो तो जीवन में एक बार किसी भी शिवालय में सेवा करोगे तो शिव कृपा करेंगे।

Hindi News/ Rajnandgaon / Pandit Pradeep Mishra: ये 4 काम कर लिए तो सफल हो जाएगा जीवन, पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी बड़ी सीख

ट्रेंडिंग वीडियो