8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: कारगिल युद्ध लड़े फौजी के परिवार पर पुलिसिया कहर, मवेशी तस्करी का लगाया आरोप

CG News: फौजी चतुर सिंदराम का बड़ा भाई मथुर सिदराम बैल खरीदने महाराष्ट्र से अंबागढ़ चौकी पहुंचा था। वापसी बैल ले जाने के दौरान चिल्हाटी थाने के चंगुल में फंस गया।

2 min read
Google source verification
CG News: कारगिल युद्ध लड़े फौजी के परिवार पर पुलिसिया कहर, मवेशी तस्करी का लगाया आरोप

CG News: अंबागढ़ चौकी. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के चिल्हाटी थाना अब रिश्वत के गंभीर आरोपों में घिर गया है। मामला दो किसानी बैल के परिवहन से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: CG Crime: गांजा तस्करी करते बुजुर्ग महिला व पुरुष गिरफ्तार, 97 हजार नगद जब्त

पुलिस के चंगुल में फंसने के बाद रात भर थाने में कैद रहने के साथ बैल, पिकअप वाहन और परिवहन में शामिल 5 लोगों को छोड़ने के बदले अवैध वसूली करने के संगीन आरोप खाकी पर लगे हैं। एसपी ने चिल्हाटी थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया को निलंबित कर मामले की जांच के लिए टीम गठित की है।

20 अप्रैल को कारगिल युद्ध लड़े गढ़चिरौली महाराष्ट्र जिले के कोरची तहसील ग्राम खुनारा निवासी रिटायर्ड फौजी का परिवार अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत भड़सेना के आश्रित ग्राम कोलियाटोला निवासी किसान रामकुमार पिता सुकुल सिंह सलामे उम्र 56 वर्ष से किसानी के लिए एक जोड़ी बैल खरीदा।

पीड़ितों के बयान के अनुसार 20 अप्रैल को वे लोग चिल्हाटी थाना क्षेत्र के निवासी देवदास पिता गैदलाल साहू उम्र 21 के पिकअप में बैल डालकर महाराष्ट्र अपने घर ले जा रहे थे। बताने पर भी सती कर दी गई।

मां की लाश को कंधा देने से पहले दी रिश्वत

महाराष्ट्र के खुनारा निवासी रिटायर्ड फौजी का परिवार रिटायरमेंट के बाद गांव में खेती किसानी का काम करता है। फौजी चतुर सिंदराम का बड़ा भाई मथुर सिदराम बैल खरीदने महाराष्ट्र से अंबागढ़ चौकी पहुंचा था। वापसी बैल ले जाने के दौरान चिल्हाटी थाने के चंगुल में फंस गया। पूरी रात थाने में पुलिस कैद में रहने के दौरान 21 अप्रैल पहट को मां की मौत हो गई।

मां की अर्थी उठने से पहले चिल्हाटी थाने को रुपए देने वह अपने गांव महाराष्ट्र पहुंचा। गांव में लोगों से पैसा जुटाकर फिर थाने पहुंचा। बैल खरीदी कर ले जा रहे लोगों को तस्करी का आरोप लगाकर रिश्वत लेने की शिकायत मिली है। मामले में चिल्हाटी थाना प्रभारी को निलंबित कर मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग