26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाटेकोहरा बेरियर में ट्रक चालक से मारपीट का विरोध किया तो पुलिस ने उल्टा एसोसिएशन के खिलाफ दर्ज किया FIR

Patekohra Barrier Rajnandgaon: दूसरे राज्यों से आने वाली गाडिय़ों की जांच के लिए संचालित पाटेकोहरा बेरियर में पिछले दिनों ट्रक चालक के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
पाटेकोहरा बेरियर में ट्रक चालक से मारपीट का विरोध किया तो पुलिस ने उल्टा एसोसिएशन के खिलाफ दर्ज किया FIR

पाटेकोहरा बेरियर में ट्रक चालक से मारपीट का विरोध किया तो पुलिस ने उल्टा एसोसिएशन के खिलाफ दर्ज किया FIR

राजनांदगांव. दूसरे राज्यों से आने वाली गाडिय़ों की जांच के लिए संचालित पाटेकोहरा बेरियर (Patekohra Barrier Rajnandgaon) में पिछले दिनों ट्रक चालक के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने ट्रक चालक से मारपीट करने वाले संविदा कर्मचारी को तो गिरफ्तार नहीं किया उल्टा विरोध करने गए ट्रक एसोसिएशन के 13 पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़त चालक ने अवैध उगाही के मामले में मारपीट करने की बात कही थी, अब तक पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। यहां तक पुलिस मारपीट करने वाले पाटेकोहरा के डेली विजेस कर्मचारी का नाम तक उजागर करने से बच रही है। वहीं दूसरी ओर चालक के साथ हुए मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पूरे राज्यभर से पाटेकोहरा बेरियर पहुंचे ट्रक चालक एसोसिएशन के अधिकारी-कर्मचारियों पर पुलिस ने तत्काल नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है।

चालक ने किया था उगाही का विरोध
पाटेकोहरा बेरियर में 22 मई की शाम को एक संविदा कर्मचारी द्वारा दूसरे राज्य से आ रहे ट्रक चालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। ट्रक एसोसिएशन ने इस घटना का विरोध करते हुए चिचोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। मिली जानकारी अनुसार पुणे से जमशेदपुर जा रहे ट्रक चालक राकेश पिता सुदामा पांडे 23 साल निवासी बनियापुर जिला सांरग उ.प्र., ट्रक क्रमांक एनएल 01, एए 4077 के साथ यह पूरी घटना घटी थी।

काट दिया था सौ रुपए का अलग रसीद
पीडि़त चालक परिवहन जांच चौकी पाटेकोहरा में फाइल लेकर ओवरहाइट का फाइन पटाने लाइन लगाया था, जहां उसे चेकपोस्ट में दो हजार रुपए की रसीद दी गई। इसके अलावा सौ रुपए की अलग से रसीद भी काटी गई। चालक द्वारा पूछा गया कि यह किस चीज की रसीद है। इसको लेकर जांच चौकी में बैठे प्रभारी ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके बगल में खड़े एक अन्य व्यक्ति द्वारा बाहर निकलकर ट्रक चालक से बहस कर उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट करने लगा। चालक से कहा कि सौ रुपए का फाइन तो लगेगा ही इसे पटाना ही पड़ेगा। इनकार करने पर ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी। ट्रक चालक से मारपीट से आहत अन्य ट्रक चालकों ने इसका विरोध किया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना लिया था।

स्थानीय नेताओं का दबाव
पाटेकोहरा में कार्य करने वाले संविदा कर्मचारी स्थानीय नेताओं के करीबी बताए जाते हैं। यही कारण है कि पुलिस उस कर्मचारी तक नहीं पहुंच पाई, बल्कि पूरे प्रदेशभर से विरोध जताने पहुंचे संघ के 13 पदाधिकारियों के खिलाफ पाटेकोहरा बेरियर के कर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं मारपीट मामले में बैरियर के अधिकारियों ने पुलिस को बताया है कि उक्त चालक के साथ कोई मारपीट नहीं हुई, बल्कि वह गाड़ी से गिरकर घायल हुआ था। चिचोला टीआई राजसिंह सेंगर ने बताया कि दोनों ही पक्षों द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। जांच चल रही है। पूछताछ के बाद जो मामला सामने आएगा, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग