19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माओवादियों के शहरी नेटवर्क की कड़ी वरूण जैन को पकडऩे में पुलिस को मिली सफलता …

राजनांदगांव पुलिस ने कांकेर पुलिस के वारंटी को पकड़ा

2 min read
Google source verification
Police got success in arresting Varun Jain, link of Maoists' urban network ...

माओवादियों के शहरी नेटवर्क की कड़ी वरूण जैन को पकडऩे में पुलिस को मिली सफलता ...

राजनांदगांव. माओवादियों के शहरी नेटवर्क के खिलाफ कांकेर पुलिस के महत्वपूर्ण वारंटी वरूण जैन को राजनांदगांव पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पहले ही दर्जनभर से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कांकेर पुलिस ने माओवादियों के शहरी नेटवर्क के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी कडी़ में एक आरोपी राजनांदगांव के वरूण जैन को मुखबिर की सूचना पर राजनांदगांव पुलिस ने बागनदी क्षेत्र में पकड़ा है।

उल्लेखनीय है कि नक्सलियों को मदद करने के आरोप में कांकेर पुलिस ने ठेकेदारों के खिलाफ अभियान शुरु किया था। इसी कडी़ में ठेकेदार वरूण की गिरफ्तारी राजनांदगांव पुलिस ने की है। इससे पहले कांकेर पुलिस ने राजनांदगांव के कामठी लाइन निवासी कारोबारी हितेश अग्रवाल को सिकसोड़ थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 9/2020 धारा 10, 13, 17, 38 (1), (2), 40 विविक्रकनि अधिनियम, धारा 8 (2) (3) (5) छगवि जन सुरक्षा अधिनियम, धारा 120 बी भादवि के तहत गिरफ्तार किया था।

यह है पूरा मामला

कांकेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिकसोड़ थाना अंतर्गत 24 मार्च 2020 को माओवादियों को जूता, रुपए, वर्दी का कपडा़, वायरलेस वाकी-टाकी सेट, बिजली का तार की आपूर्ति करने के मामले में तापस पालित को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद प्रकरण की विवेचना के दौरान माओवादियों को रुपए और सामान पहुंचाने वाले शहरी नेटवर्क का संलिप्त होना पाया गया था।

गठित हुई एसआईटी

इस मामले में बस्तर आईजी पी सुंदरराज और डीआईजी संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में एसपी कांकेर एमआर आहिरे के दिशा-निर्देश पर एएसपी कांकेर कीर्तन राठौर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। टीम में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आकाश मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक अजाक कांकेर जगदीश उइके, निरीक्षक डीएस देहारी, निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उपनिरीक्षक अमित पदमशाली और उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह शामिल रहे।

ये पूर्व में हो चुके गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने पूर्व में रूद्रांश अर्थमुव्हर्स राजनांदगांव के दयाशंकर मिश्रा, अजय जैन राजनांदगांव, कोमल प्रसाद वर्मा राजनांदगांव, रोहित नाग कोयलीबेडा़, सुशील शर्मा मेरठ यूपी हाल-डामर प्लांट अंतागढ़, सुरेश शरणागत बालाघाट मध्यप्रदेश, शिलेन्द्र भदौरिया राजनांदगांव, राजेन्द्र कुमार सलाम ग्राम मरदा थाना कोयलीबेडा़, मुकेश सलाम कंदाडी़ थाना कोयलीबेडा़, अरुण ठाकुर कोयलीबेडा़, निशांत जैन बिलासपुर, हितेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है।