23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्मशान घाट में पुलिस का छापा, आधी रात स्ट्रील लाइट के नीचे चल रहा था ये काम, 9 ​गिरफ्तार

Police Raid: राजनांदगांव पुलिस ने श्मशान घाट में छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान स्ट्रील लाइट के नीचे चल रहे अवैध धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है..

less than 1 minute read
Google source verification
Police raid

प्रतिकात्मक फोटो ( Patrika )

Police Raid: शहर में सट्टा जुआ का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा है। सोमनी पुलिस ने बीती रात को मुढ़ीपार के शमशान घाट में रेड कार्रवाई कर ताश की पत्ती में हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 9 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के फड से 6 हजार 210 रुपए नगदी, ताश की पत्ती व अन्य सामान बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Police Raid: पुलिस को मिली थी सूचना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग मुढ़ीपार स्थित शमशान घाट में स्ट्रील लाइट के नीचे मजमा लगाकर ताश की पत्ती में हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।

यह भी पढ़ें: Police Raid : देर रात पुलिस ने होटल, लॉज, ढाबा, कैफे और बार पर मारा छापा, नशे में धुत मिले लड़के-लड़कियां, मैनेजरों पर हुई कार्रवाई

सभी आरोपी नवागांव के हैं निवासी

पुलिस तक्काल मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे आरोपियों के घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने जुआ खेल रहे आरोपी संजय पिता आशाराम पटेल, कृष्णा साहू पिता टीकाराम, शनि यादव पिता धनेश यादव, ताम्रध्वज साहू पिता देवीलाल साहू, टोमन यादव पिता गणेश यादव, विनय कुमार साहू पिता पीलू साहू, तामेश्वर साहू पिता अग्रहीत साहू, राजेश्वर साहू पिता नदकुमार साहू और विजय साहू पिता टीकाराम साहू सभी निवासी ग्राम नवांगाव थाना सोमनी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के फड से 6210 रुपए नगदी व ताश की पत्ती बरामद की गई है।