
प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री
Raajnandgaon weather update : आषाढ़ के महीने में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को प्री-मानसून के दस्तक से राहत मिली है। बुधवार को जिले में एक घंटे तक लगातार अच्छी बारिश हुई। झमाझम बारिश के बाद भारी उमस से हाल-बेहाल रहा, तो वहीं शहर के निचली बस्तियों के लिए मुसीबत भी साबित हुई।
बता दें कि आषाढ़ के महीने में भी अभी तक एक भी बार बारिश नहीं हुई थी। इससे इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही थी। बुधवार को भी सुबह से तेज धूप के कारण भारी गर्मी और उमस रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवंट ली। आसमान में बदली छाई और अपराह्न 3.45 से 4.45 बजे तक झमाझम बारिश हुई। आषाढ़ के सत्रहवें दिन प्री-मानसून के असर से शहर सहित अंचल में अच्छी बारिश हुई। हालांकि यह बारिश खंडवर्षा के रूप में हुई। बारिश के बाद उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ाई।
खेती कार्य शुरू होगा
आषाढ़ के महीने में भी भीषण गर्मी पड़ रही थी। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रहा, लेकिन अपराह्न बाद हुई बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली, हालांकि इनडोर में उमस की स्थिति भी बनी रही। इस बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। खरीफ सीजन के लिए तैयारी कर रहे किसानों का कहना है कि खेती-किसानी के कार्य में तेजी आएगी।
नालियां जाम होने से सड़क पर बहा कचरा
प्री-मानसून ने ही शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। बरसाती पानी के लिए पर्याप्त निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया। पानी निकासी के लिए लोग मशक्कत करते नजर आए। वहीं बड़ी नालियां जाम होने के कारण कचरे और गंदगी सड़क पर बहते नजर आए।
उतार-चढ़ाव रहेगा
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि यह बारिश प्री मानसून का असर है। मानसून 25 जून से छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सा में पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद लगातार बारिश होने की संभावना है। फिलहाल तीन-चार दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान गरज-चमक और आंधी-तूफान भी चलने की संभावना है।
दिनभर बिजली की आवाजाही चलती रही
बारिश और हल्का हवा-तूफान के बीच शहर में बिजली की आवाजाही भी जारी रही। ग्रामीण अंचल में लंबे समय तक बिजली गुल रही। इससे उमस में लोग परेशान हुए। हालांकि तेज आंधी-तूफान की स्थिति नहीं होने के कारण बिजली उपकरणों में ज्यादा समस्या नहीं रही। तुलसीपुर, ममता नगर क्षेत्र में दिनभर पांच से छह बार बिजली गुल हुई।
Published on:
22 Jun 2023 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
