13 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री, घंटेभर की बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : राजनांदगांव में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं घंटों बारिश से बस्तियों में पानी भर गया है।

2 min read
Google source verification
प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री

प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री

Raajnandgaon weather update : आषाढ़ के महीने में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को प्री-मानसून के दस्तक से राहत मिली है। बुधवार को जिले में एक घंटे तक लगातार अच्छी बारिश हुई। झमाझम बारिश के बाद भारी उमस से हाल-बेहाल रहा, तो वहीं शहर के निचली बस्तियों के लिए मुसीबत भी साबित हुई।

यह भी पढ़े : शराब घोटाला : IAS निरंजन दास की अंग्रिम जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने दिए ये आदेश

बता दें कि आषाढ़ के महीने में भी अभी तक एक भी बार बारिश नहीं हुई थी। इससे इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही थी। बुधवार को भी सुबह से तेज धूप के कारण भारी गर्मी और उमस रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवंट ली। आसमान में बदली छाई और अपराह्न 3.45 से 4.45 बजे तक झमाझम बारिश हुई। आषाढ़ के सत्रहवें दिन प्री-मानसून के असर से शहर सहित अंचल में अच्छी बारिश हुई। हालांकि यह बारिश खंडवर्षा के रूप में हुई। बारिश के बाद उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ाई।

यह भी पढ़े : कान खोलकर सुने : इयरफोन का करते है ज्यादा इस्तेमाल, अब हो जाए सावधान, आपका भी हो सकता है ये हाल...

खेती कार्य शुरू होगा

आषाढ़ के महीने में भी भीषण गर्मी पड़ रही थी। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रहा, लेकिन अपराह्न बाद हुई बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली, हालांकि इनडोर में उमस की स्थिति भी बनी रही। इस बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। खरीफ सीजन के लिए तैयारी कर रहे किसानों का कहना है कि खेती-किसानी के कार्य में तेजी आएगी।

यह भी पढ़े : 9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया? कांग्रेस ने गृहमंत्री शाह से पूछे ये 17 सवाल, मांगा जवाब

नालियां जाम होने से सड़क पर बहा कचरा

प्री-मानसून ने ही शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। बरसाती पानी के लिए पर्याप्त निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया। पानी निकासी के लिए लोग मशक्कत करते नजर आए। वहीं बड़ी नालियां जाम होने के कारण कचरे और गंदगी सड़क पर बहते नजर आए।

यह भी पढ़े : जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-7 में अर्णव गोयल और शावी जैन चैंपियन

उतार-चढ़ाव रहेगा

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि यह बारिश प्री मानसून का असर है। मानसून 25 जून से छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सा में पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद लगातार बारिश होने की संभावना है। फिलहाल तीन-चार दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान गरज-चमक और आंधी-तूफान भी चलने की संभावना है।

दिनभर बिजली की आवाजाही चलती रही

बारिश और हल्का हवा-तूफान के बीच शहर में बिजली की आवाजाही भी जारी रही। ग्रामीण अंचल में लंबे समय तक बिजली गुल रही। इससे उमस में लोग परेशान हुए। हालांकि तेज आंधी-तूफान की स्थिति नहीं होने के कारण बिजली उपकरणों में ज्यादा समस्या नहीं रही। तुलसीपुर, ममता नगर क्षेत्र में दिनभर पांच से छह बार बिजली गुल हुई।