
आरोपी पिता
Father Killed Son In CG: राजनांदगांव। डोंगरगांव थाना क्षेत्र के धनगांव में एक पिता ने पुत्र की रस्सी से गला दबा कर हत्या कर दी। आरोपी पिता को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक पुत्र शराब के नशे में घर पहुंच कर अपने पिता से विवाद करते उसके गले में रस्सी डालकर पिता को मारने की कोशिश कर रहा था।
इस दौरान पित, बेटे पर भारी पड़ा और उसी रस्सी को बेटे के गले में डाल कर उसे जमीन में गिराकर रस्सी को खींच कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता अपने पुत्र की हत्या कर घटना को सामान्य बताने की कोशिश में जुटा था, लेकिन पुलिस ने (Crime News) उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Father killed Son: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धनगांव निवासी 24 वर्षीय युगेश कुमार रावटे ऊर्फ फेकू की सामान्य मौत होने की सूचना ग्रामीणों से मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुटी। इस दौरान पुलिस ने जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि युगेश कुमार रावटे की मृत्यु रस्सी से गला घाेंटने से हुई।
संदेहियों से पूछताछ की गई। मृतक के पिता 57 वर्षीय देवसिग रावटे पिता बिंझवार से कड़ाई के साथ पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी पिता देवसिंग ने अपने बेटे युगेश की रस्सी से गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक और उसके बीच शराब पीने एवं घर के मोटर साइकिल ,मोबाइल एवं अन्य घरेलू सामान बेचने को लेकर हमेशा विवाद (Crime News) होता था। 4 सितम्बर की रात करीब 12 बजे युगेश शराब के नशे में घर आया और अपने पिता से मारपीट करने लगा एवं पास में रखे रस्सी को अपने पिता के गले में डालने लगा था।
Published on:
07 Sept 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
