Army Recruitment: 389 crossed the first stop, now medical tests
राजनांदगांव
. थल सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन भी हजार से ज्यादा उम्मीदवार नदारद रहे। शुक्रवार को नौ जिलों के 3704 उम्मीदवारों को आना था लेकिन 2587 ही पहुंचे। इनमें से 389 ही दौड़ में सफल होकर अगले दौर में पहुंच पाए। पहले और दूसरे दिन के दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है।
थल सेना भर्ती रैली
दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित थल सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन आज 15 अप्रैल को नौ जिलों कोंडागांव, सरगुजा, जशपुर, कबीरधाम, बस्तर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के 2587 युवा पहुंचे। इन क्षेत्र से भी आनलाईन आवेदन करने वाले 1217 अभ्यर्थी नहीं पहुंचे।
प्री हाईट में कटे 113
शुक्रवार को आयोजित भर्ती रैली के लिए दौड़ में शामिल 2474 अभ्यर्थियों में से 389 अभ्यर्थियों ने 16 सौ मीटर दौड़ को निर्धारित समयावधि में पूरा किया और अगले दौर में प्रवेश किया। भर्ती रैली में शामिल होने हेतु दूसरे दिन कुल 2587 अभ्यर्थी दिग्विजय स्टेडियम पहुंचे थे। जिसमें से 113 अभ्यर्थी की ऊंचाई कम होने की वजह से प्री हाईट में कट गये।
सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल किया जा रहा
दौड़ में सफल 389 अभ्यर्थियों की पीएफटी एवं पीएमटी टेस्ट के बाद दस्तावेजों की परीक्षण एवं अंत में मेडिकल जांच किया जा रहा है। दिग्विजय स्टेडयम में आयोजित भर्ती रैली में तीसरे दिन 16 अप्रैल शनिवार को जांजगीर चांपा जिले के 3601 अभ्यर्थी पहुंचेंगे जबकि रविवार 17 अप्रैल को बालोद जिले के 4029 परीक्षार्थी कसौटी पर होंगे। इसके अलावा पहले और दूसरे दिन के सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल किया जा रहा है।