बर्फानी आश्रम में गुरू पूर्णिमा महोत्सव आज से

बर्फानी सेवाश्रम में दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 18 जुलाई सोमवार से शुरू होगा। चक्रधर कल्याण केन्द्र के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

less than 1 minute read
Jul 18, 2016
Barfani ashram of the Guru Poornima festival today
राजनांदगांव.
बर्फानी सेवाश्रम में दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 18 जुलाई सोमवार से शुरू होगा। आयोजन के तहत अनेक श्रद्धा भक्ति पूर्ण प्रस्तुति के अलावा लोक कला मंच व चक्रधर कल्याण केन्द्र के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।


दो दिवसीय पूर्णिमा महोत्सव

संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा 'गन्नू ने बताया कि बर्फानी आश्रम स्थित गर्भगृह में विराजमान काली स्वरुपनी मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दस महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्ध पीठ में 18 जुलाई से दो दिवसीय पूर्णिमा महोत्सव राष्ट्रीय संत बर्फानी दादा की उपस्थिति में आयोजित है, जिसके लिए विगत दिनों बर्फानी दादा का नगर आगमन हुआ।


संगीतमय सुंदरकांड पाठ

दो दिवसीय महोत्सव के तहत 18 जुलाई सोमवार को शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक अंचल की प्रसिद्ध लोककला व लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने वाली संस्था बैगा ग्रुप द्वारा राजेश मारु के निर्देशन में संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह 19 जुलाई मंगलवार को सुबह 8 बजे से जय भारत बैंड पार्टी की मधुर धुनों के मध्य गुरू शोभायात्रा निकाली जाएगी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।



Published on:
18 Jul 2016 08:38 am
Also Read
View All

अगली खबर