18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election: राजनांदगांव में नामांकन शुरु, पहले दिन 7 ने लिया फार्म, समोसा बेचने वाले निर्दलीय प्रत्याशी की चर्चा प्रदेशभर में, Video

लोकसभा चुनाव के लिए यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलक्टोरेट में कलेक्टर न्यायालय में नामांकन पत्र लिए जा रहे हैं। यहीं पर नामांकन जमा भी होगा।

2 min read
Google source verification
patrika

Lok Sabha Election: राजनांदगांव में नामांकन शुरु, पहले दिन 7 ने लिया फार्म, समोसा बेचने वाले निर्दलीय प्रत्याशी की चर्चा प्रदेशभर में, Video

राजनांदगांव. लोकसभा चुनाव के लिए यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलक्टोरेट में कलेक्टर न्यायालय में नामांकन पत्र लिए जा रहे हैं। यहीं पर नामांकन जमा भी होगा। पहले दिन 7 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है। पांच ने निर्दलीय और दो ने आरपीआई और अंबेडकराइट पार्टी के नाम से नामांकन फार्म लिया है।

राजनांदगांव लोकसभा सीट में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुए लेकिन कुल सात लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है। इनमें से छह ने 25-25 हजार रूपए जमा कर नामांकन पत्र खरीदा है जबकि एक को आदिवासी वर्ग के होने के कारण 12 हजार 5 सौ रूपए में नामांकन फार्म मिला है।

नामांकन जमा करने का समय सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है। अभ्यार्थी 26 मार्च की दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। एक उम्मीदवार द्वारा 4 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जा सकता है। वहीं प्रतिभूति राशि केवल एक बार जमा करनी होगी।

उम्मीदवार एक बार चल अचल संपत्ति वाला शपथ पत्र मजिस्ट्रेट या नोटरी से सत्यापित कर प्रस्तुत करेंगे। 19 से 26 मार्च के बीच 3 दिन, 21 मार्च होली 23 मार्च को चौथा शनिवार और 24 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। शासकीय अवकाश के दिनों में नामांकन नहीं लिए जाएंगे।

इन्होंंने खरीदा फार्म
रायपुर के निवासी डॉ. गोजूपाल पिता आरडी पाल ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अ) और खैरागढ़ के रहने वाले शेखूराम वर्मा ने अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के नाम से फार्म लिया है। निर्दलीय के रूप में कवर्धा के अजय पाली, कवर्धा के ही रामखिलावन डहरिया, दुर्ग के डॉ. हरीश चंद्र साहू, दुर्ग के ही रामरतन साहू और राजनांदगांव के मोरध्वज साहू ने फार्म लिया है।

29 को नाम वापसी
27 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 मार्च को तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नाम उम्मीदवारी से वापस ले सकते हैं। 29 मार्च को ही दोपहर तीन बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। 18 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी और 23 मई को राजनांदगांव लोकसभा की मतगणना की जाएगी।

नामांकन फार्म खरीदा

लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए कवर्धा में ठेला लगाकर 10 रुपए में पांच समोसे बेचने वाले अजय पाली ने 25 हजार रुपए के सिक्के और अन्य छोटे नोट जमाकर नामांकन फार्म खरीदा। उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन फार्म खरीदा है। उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म खरीदने वे प्रतिदिन पांच रुपए अपने गुल्लक में डालते हैं। गुल्लक में जमा पैसे को ही लेकर वे नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे थे। अजय पाली का कहना है कि लोग ताश के पत्ते के साथ जुआ खेलते हैं पर वो वोटिंग मशीन के साथ जुआ खेल रहे हैं कि हो सकता है जनता उनके नाम पर बटन दबा दे।