
CG Accident News: डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह में पेड़ की डाली को काटने पेड़ पर चढ़ा 47 वर्षीय ग्रामीण हीरालाल साहू दुर्घटना का शिकार हो गया। डाली कटकर उसके पैर पर ही गिर गई, जिससे ग्रामीण का बायां पैर टूट गया और वह पेड़ पर ही लटक गया। गनीमत रही (Rajnandgaon Accident) कि वह पेड़ से पूरी तरह नहीं गिरा, नहीं तो उनकी जान भी जा सकती थी। घटना गुरुवार सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है।
जानकारी मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे, लेकिन तकरीबन 20 फीट ऊपर पेड़ पर फंसे ग्रामीण को उतारने वे भी असक्षम थे। उसे उतारने के लिए जेसीबी बुलाया गया। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा पेड़ पर चढ़े और रस्सी के सहारे घायल ग्रामीण को जेसीबी के बैकेट में (Accident News) उतारा गया। तकरीबन एक-डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें उतारक कर डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
Published on:
23 Feb 2024 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
