
नौकर ही निकला होटल व्यवसायी के पुत्र के अपहरण का आरोपी, आठ घंटे में पुलिस ने किडनैपरों को दबोचा
राजनांदगांव. शहर के होटल व्यवसायी विनोद लुल्ला के 8 वर्षीय पुत्र नैतिक लुल्ला का अपहरण करने वाले मासूम के पिता के होटल में काम करने वाले नौकर ही निकले। राजनांदगांव पुलिस ने महज 8 घंटे के भीतर अपहरणकर्ता आरोपियों को धर दबोचा है। इस सबन्ध में सोमवार अल सुबह आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि नैतिक के अपहरण में जो आरोपी शामिल थे, वह नैतिक के पिता विनोद लुल्ला के यहां वेटर के रूप में काम करते थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी द्वारा किस उद्देश्य से बच्चे का अपहरण किया गया है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। हमारा पहला उद्देश्य बच्चे को सकुशल आरोपियों के चंगुल से बाहर निकालना था जो समय पर पूरा हो गया। (Rajnandgaon police)
ऐसे किया था अपहरण
दो बाइक सवार युवकों ने रविवार शाम बच्चे का अपहरण कर लिया था। घटना शाम 6.30 बजे के आसपास की थी। अपहरणकर्ताओं ने घर से 200 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया था। जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त नैतिक मोहल्ले में साइकिल चला रहा था। उसी दौरान बाइक में दो युवक पहुंचे और उन्होंने नैतिक को अगवा कर लिया। पुलिस के मुताबिक तीन आरोपी हैं, जिनका नाम अक्षय सहारे, चुन्नी लाल गावड़े और एक नाबालिग बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों का कहना है कि व्यवसायी उन्हें परेशान करता था। इसी बात का बदला लेने के लिए ही बालक का अपहरण किया था।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहुंची पुलिस
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी के लिए शहर में नाकेबंदी कर दी थी। हर आने जाने वाले रास्ते पर सघन चेकिंग की गई। वहीं आसपास के इलाके में मौजूद तमाम सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया था। पुलिस को जैसे ही आरोपियों के ठिकानों का पता चला तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और नैतिक को अपने कब्जे में लिया और आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस को दिया पिता ने धन्यवाद
नैतिक के पापा विनोद लुल्ला और मम्मी पायल लुल्ला ने मीडिया से बातचीत पर कहा कि मैं राजनांदगांव पुलिस का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इतने कम समय में मेरे बालक को सकुशल मुझे लौटा दिया है। मीडियाकर्मियों का भी मैं हृदय से आभारी हूं जिन्होंने अपना सहयोग प्रदान किया। बरहाल बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप देने के बाद परिजन काफी खुश नजर आ रहे हैं। आसपास के लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
Published on:
09 Dec 2019 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
