22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहतर सुविधा देकर राजनांदगांव रेलवे स्टेशन ने हासिल की यह उपलब्धि…

बीक्यूसी नाम संस्था द्वारा लंबे समय तक स्टेशन का सर्वे कर बेहतर संचालन के लिए केटेगरी में रखा

less than 1 minute read
Google source verification
 railway station

railway station

राजनांदगांव. राजनांदगांव रेलवे स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल का ऐसा स्टेशन बन गया है, जिसे आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। बीक्यूसी नाम की संस्था ने राजनांदगांव स्टेशन का लंबे समय तक निरीक्षण किया। इसके बाद इसे आईएसओ 14001- 2015 से नवाजा गया है। इनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर ढंग से संचालित करने तथा यात्री सुविधाओं के बेहतर इंतजाम के लिए राजनांदगांव स्टेशन को आईएसओ कैटेगरी में रखा गया है। इससे पहले स्टेशन को ए ग्रेड स्टेशन का दर्जा प्राप्त था। आाईएसओ सर्टिफिकेट मिलने से ग्रेड में बढ़ोतरी हुई है।

स्टेशन प्रबंधक एमपी अख्तर ने बताया कि बीक्यूसी नाम की संस्था द्वारा राजनांदगांव स्टेशन को 31अक्टूबर 2019 से 30 सितम्बर 2020 तक पहले साल के लिए एवं 30 अक्टूबर 2020 से 30 अक्टूबर 2022 दूसरे साल के लिए आईएसओ सर्टीफिकेट दिया गया है। इसके बाद फिर से निरीक्षण किया जाएगा। आईएसओ नंबर जारी रखने के लिए स्टेशन प्रबंधन को लगातार काम करना होगा।

देश भर के बेहतर स्टेशनों में शामिल

स्टेशन प्रबंधक अख्तर ने बताया कि राजनांदगांव स्टेशन में यात्री सुविधाओं, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की वजह से इसे आईएसओ सर्टीफिकेट प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है। देशभर के स्टेशनों में राजनांदगांव स्टेशन का नाम अब बेहतर सुविधाओं के तौर पर हुआ हैै। स्टेशन में लगातार यात्रियों के लिए विकल्प की तलाश की जा रही है। कई स्तर पर सर्वे के बाद बीक्यूसी संस्था ने आईएसओ सर्टीफिकेट दिया है। इससे पहले प्रदेश के रायपुर -बिलासपुर व दुर्ग स्टेशन को सर्टिफिकेट दिया गया है।

आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है

स्टेशन प्रबंधक एमपी अख्तर ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राजनांदगांव स्टेशन को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और बेहतर यात्री सुविधा के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है।