मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की तैनाती और पास सिस्टम लागू करने के साथ ही वार्डो में गुटखा, पाउच, बिड़ी, तंबाखू और अन्य नशीले पदार्थ ले जाने पर भी मनाही कर दी गई है। यहां तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड मरीजों से मिलने आने वालों की चेकिंग कर नशीले पदार्थों की जब्ती बना रहे हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से बाहरी लोगों पर नजर रखने के लिए प्रबंधन ने अस्पताल में चार और नए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। इस तरह पूरे परिसर में कुल 16 कैमरों से निगरानी की जा रही है। यहां होने वाली हर गतिविधियां कैमरे की जद में है।