
गंदगी फैलाने पर गन्ना दुकानों व चिकन सेंटरों से २२ सौ रूपए का अर्थदंड की वसूली
राजनांदगांव. नगर निगम द्वारा ग्रीष्म ऋतु में निगम सीमांतर्गत संक्रमण बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए होटलों, खोमचे, फल व सब्जी दुकानों आदि के लाईसेंस निरीक्षण एवं सड़े गले खाद्य पदार्थो को नष्ट करने के लिए टीम गठित की गई है।
उक्त टीम द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण कर विनिष्टीकरण की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज शहर के इंदिरा नगर, बसंतपुर क्षेत्र के होटल, गन्ना रस दुकानों अवैध चिकन सेन्टरों का निरीक्षण कर गंदगी फैलाने पर २२०० रूपए का अर्थदंड वसूली की गई।
आयुक्त अश्वनी देवांगन ने बताया कि प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा गंदगी फैलाने पर इंदिरा नगर चौक, महामाया चौक व गौरव पथ के पास के गन्ना दुकानदारों क्रमश: तरूण साव, दुर्गेश साहू, नंदीति साहू, विजय साहू, बंचूराम साहू, ओम साहू से २००-२०० रूपए व नवीन रजक, ललीत साहू से १०० रूपए तथा अजय गुप्ता बजरंग होटल से २०० रूपए, सुशीला बाई फल दुकान से १०० रूपए। इसी प्रकार अवैध चिकन सेंटरों का संचालन करने वाले देवप्रकाश साहू से १०० रूपये,चेतन साहू व दीपक यादव से २००-२०० रूपए अर्थदंड वसूला गया।
आयुक्त अश्वनी देवांगन ने होटलों, खोमचों एवं फल-सब्जी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई करने, खाद्य सामाग्री को ढककर रखने ताजा खाद्य सामाग्री का विक्रय करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपने घरों व घरों के आस-पास साफ सफाई रखने, ताजा खाद्य सामग्री का उपयोग करने व पानी उबाल कर पीने की अपील की है।
आयुक्त अश्वनी देवांगन ने बताया कि प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा गंदगी फैलाने पर इंदिरा नगर चौक, महामाया चौक व गौरव पथ के पास के गन्ना दुकानदारों क्रमश: तरूण साव, दुर्गेश साहू, नंदीति साहू, विजय साहू, बंचूराम साहू, ओम साहू से २००-२०० रूपए व नवीन रजक, ललीत साहू से १०० रूपए तथा अजय गुप्ता बजरंग होटल से २०० रूपए, सुशीला बाई फल दुकान से १०० रूपए। इसी प्रकार अवैध चिकन सेंटरों का संचालन करने वाले देवप्रकाश साहू से १०० रूपये,चेतन साहू व दीपक यादव से २००-२०० रूपए अर्थदंड वसूला गया।
आयुक्त अश्वनी देवांगन ने होटलों, खोमचों एवं फल-सब्जी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई करने, खाद्य सामाग्री को ढककर रखने ताजा खाद्य सामाग्री का विक्रय करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपने घरों व घरों के आस-पास साफ सफाई रखने, ताजा खाद्य सामग्री का उपयोग करने व पानी उबाल कर पीने की अपील की है।
Published on:
29 Apr 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
