20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौ सालों में कभी नहीं सूखा तालाब, मनरेगा के तहत किया जा रहा कायाकल्प

मनरेगा के तहत 9 लाख स्वीकृत, सोमनी बड़े तालाब का गहरीकरण कार्य आरंभ, तालाब का दूषित बचा-खुचा पानी पीकर जानवर बीमार पड़ रहे थे, ग्रामीणों में हर्ष

2 min read
Google source verification
patrika

योजना के तहत... ग्राम सोमनी के बड़े तालाब का हो रहा कायाकल्प, गांव के 170 मजदूर मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण में जुटे हुए है।

राजनांदगांव / सोमनी. ग्राम सोमनी में 38 अप्रैल को बड़े तालाब जो कि लगभग सौ साल से अधिक समय तक कभी भी नही सुखा और न ही इसे खाली करने के बारे में किसी ने सोचा। एक 90 वर्षीय बुजुर्ग फूलदास ने बताया कि अपने जानते में ये तालाब कभी भी नही सूखा, भले ही गर्मी में पानी कम हो जाता है किन्तु इस वर्ष बड़े तालाब का पानी काफी कम हो गया था। पानी में हरापन व कीड़े पनपने लगे थे, जिससे कि पानी काफी दूषित हो गया था और नहाने लायक नही था। वहीं मवेशी भी इस दूषित पानी को पीकर बीमार पड़ रहे थे। बड़े तालाब के शेष पानी को छोटे तालाब में डाला गया, ग्राम सोमनी के सरपंच संतोष यादव, गजेंद्र बंजारे, रमन सिंह राजपूत सहित पूरे पंचायत की टीम ने पंचायत प्रस्ताव कर निर्णय लिया है कि बचत पानी को छोटे तालाब में डाल कर जनहित में तालाब का गहरीकरण कर दलदल को निकलने का कार्य करवाया जावे जिससे गांव के ग्रामीणों को काम मिल सकेगा।

तालाब गहरीकरण के लिए 9 लाख स्वीकृत
इस कार्य के लिए मनरेगा के तहत शासन द्वारा 9 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। 30 अप्रैल को सुबह तालाब गहरीकरण का कार्य आरंभ हुआ। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष अंगेश्वर देशमुख, सरपंच संतोष यादव, गजेंद्र बंजारे, रमन सिंह राजपूत, बोहरन यादव, रोजगार सहायिका सरोज पटेल, बुधराम पटेल, बहुर राम, शत्रुघन बांधे, टाकेश्वरी सहित 170 श्रमिक उपस्थित थे। तालाब गहरीकरण के कार्य से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

बढेगा तालाब का जलस्त्रोत
इस दौरान अंगेश्वर देशमुख ने कहा कि सदियों पुराना तालाब है, पंचायत द्वारा काफी मेहनत-मशक्कत के बाद पानी खाली कराया गया है जिसमें मनरेगा के कार्य प्रारंभ हुआ है। गांव के बड़े बुजुर्ग भी नही जानते कि तालाब कभी सूखा हो। जनहित में गांव के हित में सराहनीय कार्य सरपंच एवं उनके टीम ने किया है। तालाब गहरीकरण से जल स्त्रोत भी बढ़ेगा।

दूषित हो चुका था तालाब का पानी
सरपंच संतोष यादव ने बताया कि इस वर्ष तालाब का पानी हरा हो गया था। पंचों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से ग्रामसभा में अनुमोदन कर पानी खाली करा कर तालाब गहरीकरण करने का निर्णय लिया गया था। जिससे जल स्तर भी बढ़ेगा। वर्तमान में गांव के हैंडपंपों का जल स्तर काफी नीचे चला गया है। गांव के अनेक बुजुर्ग व्यक्ति तालाब गहरीकरण का कार्य देखकर खुश है। उनका कहना था कि इस बड़े तालाब को कभी भी सूखा नही देखा था।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग