
रखी मांग... ग्रामीणों ने तहसीलदार के बाबू को ज्ञापन सौंपा।
राजनांदगांव / गंडई पंडरिया. ब्लाक मुख्यालय के अंतिम छोर में बसे ग्राम पथर्रा के आश्रित ग्राम छिराहिडीह में एक परिवार के व्यक्ति द्वारा बरसाती नाला खसरा नंबर 190/1 व 283 में अवैध अतिक्रमण किया गया है जो पटवारी हल्का नंबर 16 के अंतर्गत आता है, जो खेतखार से बरसाती नाला का पानी जाने के मार्ग को पाटकर मकान व कोठार बनाकर अतिक्रमण किया गया है। भविष्य में ग्राम में बरसाती पानी भरने से गंभीर समस्या हो सकता है क्योंकि अब निकासी युक्त जगह ही नहीं है। इस संबंध में पूर्व में ग्राम सभा से प्रस्ताव बनाकर तहसीलदार, एसडीएम गंडई एवं जिला कलक्टर को आवेदन दिया गया था। जिसमें किसी प्रकार की कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुआ है। जिससे अतिक्रमणकर्ता के हौसले बुलंद है। वहीं सूत्र बताते है कि उक्त व्यक्ति को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिसके बल पर कब्जा किया है। ग्रामीणों में शिवकुमार, गोकुल नारायण, दिनेश, खेमसिंह, जितेंद्र, उमा, अशोक, समलिया, संतराम सहित बतौर सरपंच रणजीत चंदेल ने उक्त खसरा नंबर से अतिक्रमण हटवाने व बरसाती पानी को नाली के माध्यम से निकलवाने ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार की अनुपस्थिति में सेन बाबू को लिखित आवेदन दिया गया है।
नगर के आम रास्ता में मिट्टी रखकर किया अतिक्रमण नागरिकों को आने-जाने में हो रही परेशानी
गंडई पंडरिया. गंडई के वार्ड 10 मस्जिद रोड जाने के मार्ग के समीप रिलाइंस टॉवर के पास वाली गली में आम रास्ता रोड पर वार्ड के कुछ परिवारवालों ने बेजा कब्जा कर मिट्टी रखी गई है जो आवागमन के लिए एक प्रकार से कही ना कही बाधा उत्पन्न हो रही है। बताया जाता है की रोड पर अवैध रखे मिट्टी वार्ड 10 के ही निवासी विष्णु कुम्हार की है। जिसे उसकी पत्नी ने रखी है। यह आवेदन में स्पष्ठ रूप से लिखा गया है। शिकायतकर्ता राजन सोलंकी ने 4 जून को सीएमओ से इस संबंध में लिखित शिकायत कर आम रास्ता से तत्काल मिट्टी हटवाने को लेकर आवेदन दी है।
नगर पंचायत अधिकारी विकास नारायण सिंह का कहना है की मैं अभी रायपुर में मीटिंग पर हूँ कर्मचारी को भेजकर दिखवाता हूँ।
पानी गिरने पर इस रोड पर चलना मुश्किल
वहीं शिकायती आवेदन में बताया है कि चिकनी मिट्टी होने के कारण आगामी आने वाले मानसून में बरसात के समय में इस रोड पर चलना समस्या हो जाता है। रोड पर लोग स्लीप खाकर गिर जाते है। इस ओर नगर पंचायत अधिकारी को ध्यान देना चाहिए।
एसडीएम गंडई, हेमंत मतस्यपाल ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिल रहा है। शिकायत मेरे पास नहीं आया है फिर भी दिखवाता हूं।
Published on:
05 Jun 2019 05:06 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
