8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election: राजनांदगांव निगम के 51 वार्डों में आरक्षण, देखें पूरी लिस्ट

CG Election: नगर पंचायत के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर संजय अग्रवाल की मौजूदगी में आरक्षण की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चली।

2 min read
Google source verification
CG Election

CG Election

CG Election: नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी के तहत गुरुवार को राजनांदगांव नगर निगम, डोंगरगढ़ नगर पालिका और छुरिया, एलबी नगर एवं डोंगरगांव नगर पंचायत के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर संजय अग्रवाल की मौजूदगी में आरक्षण की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चली।

यह भी पढ़ें: CG Election: दंतेवाड़ा के नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण, अध्यक्ष और पार्षदों के लिए सूची जारी, देखें

आरक्षण की प्रक्रिया में 51 वार्ड वाले राजनांदगांव नगर निगम में 26 वार्ड अनारक्षित, 16 ओबीसी, 6 अजाज और 3 अजा के लिए आरक्षित है। जिसमें 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हुई है। आरक्षण के बाद कांग्रेस व भाजपा के कई वरिष्ठ पार्षदों का वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हो गया है। अब यह नेता व पार्षद दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ेंगे या फिर दूसरी तरह से राजनीति करेंगे। आरक्षण के बाद नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु का वार्ड जनरल महिला, शिव वर्मा का वार्ड महिला, संतोष पिल्ले का वार्ड महिला, शरद सिन्हा का वार्ड महिला, गप्पू सोनकर का वार्ड महिला आरक्षित हो गया है। वहीं महापौर हेमा देशमुख का वार्ड यथावत ओबीसी महिला है।

वार्ड नंबर 3, 7, 11, 40, 12, 4 अनुसूचित जाति, जिसमें से वार्ड नंबर 40, 7 महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 21, 44, 20 अनुसूचित जनजाति जिसमे से वार्ड नंबर 21 महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 2, 35, 42, 31, 45, 50, 15, 6, 41, 30, 48, 46, 43, 13, 18, 26 ओबीसी, जिसमे से 31, 18, 42, 26, 43 महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 1, 5, 8, 9, 10, 14, 16, 17, 19, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 32, 33, 34, 36, 37, 38, 39, 47, 49, 51 अनारक्षित। जिसमे से 5, 29, 22, 19, 9, 34, 38, 32, 25 महिला।

वार्ड नंबर 2, 9, 10, 14, 5 अनुसूचित जाति, जिसमे से वार्ड नंबर 14, 5 महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 7, 21 अनुसूचित जनजाति जिसमे से वार्ड नंबर 21 महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 22, 1, 24, 16, 23 ओबीसी, जिसमे से 1 व 24 महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 3, 4, 6, 8, 11, 12, 13, 15, 17, 18, 19, 20 अनारक्षित, जिसमे से 18, 15, 12 महिला

डोंगरगांव नगर पंचायत वार्डों का आरक्षण

वार्ड 01 -अनुसूचित जनजाति

महिला

वार्ड 02 -अनुसूचित जाति महिला

वार्ड 03- मुक्त

वार्ड 04 -मुक्त

वार्ड 05- मुक्त

वार्ड 06 -ओबीसी महिला

वार्ड 07- मुक्त

वार्ड 08 -मुक्त महिला

वार्ड 09 -अनुसूचित जनजाति मुक्त

वार्ड 10 -मुक्त

वार्ड 11 -ओबीसी मुक्त

वार्ड 12 -अनुसूचित जाति मुक्त

वार्ड 13 -ओबीसी मुक्त

वार्ड 14 -मुक्त

वार्ड 15- महिला मुक्त

नगर पंचायत छुरिया कुल 15 वार्ड की स्थिति

वार्ड क्रमांक 13 ,14 ,15 एसटी के लिए आरक्षित जिसमें वार्ड 13 महिला आरक्षित, वार्ड 1 एससी के लिए आरक्षित, वार्ड 3, 4 व 11 ओबीसी के लिए आरक्षित, जिसमें वार्ड 11 महिला आरक्षित, वार्ड 2 , 5 , 6 , 7, 8, 9, 10, व 12 सामान्य है, जिसमें 2 , 5 , 6 , 7, 8, 9 10 व 12 ंमहिला के लिए आरक्षित

एलबीनगर के कुल 15 वार्ड की स्थिति

वार्ड -11 एससी, वार्ड -1 ,2 ,3 , 4 , 7 , 14 ओबीसी जिसमें 7 व 14 महिला के ्लिए आरक्षित, वार्ड वार्ड 5 , 6, ,8 ,9, 10,12,13 व 15 सामान्य वर्ग के लिए है। जिसमें ,8 ,9, 10 ,12 ,13 ,15 महिला आरक्षित है।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग