10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन में झमाझम बारिश से जलाशय हुए लबालब, सब्जी को काफी नुकसान, दाम बढ़े…

CG Weather News: राजनांदगांव जिले में इस साल औसत के अनुरूप अच्छी बारिश हो रही है। बेहतर बारिश से फसलें लहलहा रही हैं। वहीं सावन में हो रही झमाझम बारिश से जिले के जलाशय लबालब हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

सावन में झमाझम बारिश से जलाशय हुए लबालब(photo-patrika)

CG Weather News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में इस साल औसत के अनुरूप अच्छी बारिश हो रही है। बेहतर बारिश से फसलें लहलहा रही हैं। वहीं सावन में हो रही झमाझम बारिश से जिले के जलाशय लबालब हो गए हैं। लगातार बारिश से प्रमुख जलाशयों में से अब तक की स्थिति में ढारा में शत प्रतिशत, मोंगरा 64, सूखानाला में 74, घूमरिया नाला में 51 व खातूटोला बैराज में 55 फीसदी जल भराव हो चुका है। लगातार बेहतर बारिश से सावन का कोटा अभी से पूरा हो गया है। वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

लगातार हो रही बारिश से जिले के प्रमुख जलाशयों में अभी से क्षमता के अनुरूप जल भराव हो गया है। जलाशयों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। गुरुवार को भी मोंगरा जलाशय से 12 हजार व सूखा नाला बैराज से 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

CG Weather News: धान की फसल के लिए फायदेमंद

सावन माह चल रहा है। सावन माह की समाप्ति 11 अगस्त को होगी। इससे पहले ही सावन तक के बारिश का कोटा लगभग पूरा हो गया है। लगातार बारिश से जलाशयों में क्षमता के अनुरुप अभी से जल भराव हो गया है। वहीं अच्छी बारिश से धान की फसलें भी बेहतर है। इससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।

वहीं लगातार बारिश से सब्जी के फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इसकी वजह से बाजार में सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश से शिवनाथ व खैरागढ़ क्षेत्र के आमनेर नदी में दो बार बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई थी। नदी किनारे के खेत इसके चपेट में आ गए थे। बाढ़ और लगातार बारिश से नदीं किनारे लगे सब्जी की फसलें नष्ट हो गई हैं। फसल चौपट होने से सब्जी उत्पादक किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं आवक कम होने से सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

मोहला-मानपुर में सर्वाधिक बारिश

लगातार हो रही बारिश से इस साल रिकॉर्ड धान उत्पादन की उम्मीद जताई जा रही है। तीनों जिले के सभी ब्लॉकों में बारिश की स्थिति औसत से अधिक है। भू-अभिलेख शाखा के अनुसार तीनों जिले में अब तक सबसे अधिक बारिश मोहला-मानपुर जिले में दर्ज की गई है। इस क्षेत्र में भी अच्छी फसल की उम्मीद की जा रही।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग