
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दुर्घटना में युगांतर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर और उनके छोटे भाई की मौत, ड्राइवर घायल
राजनांदगांव. महासमुंद के कोसरंगी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार पेड़ से टकराने से राजनांदगांव के दो कारोबारी भाईयों की रविवार सुबह मौत हो गई। वहीं कार चला रहा ड्राइवर दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार घायल को उपचार के लिए महासमुंद जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सड़क हादसे में जान गवाने वाले गौतम भंसाली राजनांदगांव के युगांतर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हैं। वहीं उनका छोटा भाई सुशील भंसाली शहर के प्रतिष्ठत इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी में से हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही राजनांदगांव से मृतक के रिश्तेदार शव लेने के लिए निकल गए हैं।
पारिवारिक कार्यक्रम में जा रहे थे कारोबारी बंधु
मृतकों के करीबी दोस्त राजनांदगांव निवासी अतुल ने बताया कि भंसाली बंधु किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने खरियारोड जा रहे थे। वे आज सुबह 5 गाडिय़ों में सवार होकर राजनांदगांव से निकले थे। महासमुंद में उनकी कार दुर्घटना की शिकार हो गई। एक गाड़ी में भंसाली बंधु और दूसरी गाड़ी में परिवार की महिलाएं सवार थीं। अचानक हुए इस हादसे से मदद के लिए परिजनों की चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि भंसाली बंधुओं ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही घटनास्थल पर दम तोड़ दिया।
मृतक का बेटा हुआ पिता के शव को लेने रवाना
भंसाली बंधु में से एक मृतक सुशील का बेटा श्रेयांश दुर्घटना की सूचना मिलते ही महासमुंद के लिए रवाना हो गया है। इधर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कार के अनियंत्रित होने का कारण सामने नहीं आया है। वहीं घायल ड्राइवर दिनेश की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
Published on:
15 Dec 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
