21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता सर्वेक्षण दल ने आधा दर्जन इलाकों के शौचालयों में देखी व्यवस्था

ओडीएफ प्लस-प्लस की रैकिंग देने दिल्ली से पहुंची टीम

2 min read
Google source verification
Sanitation survey team observed system in toilets in half a dozen areas

ओडीएफ प्लस-प्लस की रैकिंग देने दिल्ली से पहुंची टीम

राजनांदगांव / खैरागढ़. नगरपालिका को ओडीएफ प्लस प्लस रैंकिंग देने के पूर्व स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर पहुंची दिल्ली की टीम ने बुधवार और गुरूवार को शहर के विभिन्न इलाकों का बारिकी से मुआयना किया और शौचालयों में पर्याप्त व्यवस्था देखी। बुधवार को पहुंची टीम के सदस्यों ने शहर के आखिरी छोर सिविल लाइन स्थित प्राथमिक शाला खम्हरिया से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। स्कूल पहुंचे सदस्य ने स्कूल में साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालयों का बच्चों द्वारा उपयोग किए जाने से लेकर अन्य अभियानों की छानबीन की। बच्चों से स्वच्छता संबंधी चर्चा भी की। इस दौरान बस स्टैंड के सार्वजनिक शौचालय सहित टीम के सदस्य पुराने थाने के सामने स्थित सार्वजनिक शौचालय, धरमपूरा वार्ड के शौचालय के साथ मणिकंचन केन्द्र के एफएसटीपी प्लांट का निरीक्षण कर कचरा निदान सहित अन्य कार्यवाही की जानकारी लेते व्यवस्था देखी। शौचालयों में पर्याप्त सुविधाओं के साथ जनजागरूकता के लिए पालिका द्वारा किए जा रहे प्रयासों का मुआयना किया और फीडबैक लिया।

डटे रहे अधिकारी, कर्मचारी
ओडीएफ टीम के खैरागढ़ आने की तैयारियों के पूर्व ही पालिका के अधिकारी, कर्मचारी एक दिन पहले से ही मौके पर डटे रहे। बुधवार को दिल्ली की टीम के पहुंचने के बाद भी अधिकारी, कर्मचारी भी सदस्यों के साथ शहर का भ्रमण करते रहे। टीम के साथ बस स्टैंड के साथ अन्य जगहों भी कर्मचारियों के साथ साथ स्वच्छता टीम भी मौके पर डटी रही। फील्ड में पालिका की उपअभियंता दीपाली तंबोली, स्वच्छता प्रभारी टोडर सिंह सहित स्वच्छता विभाग के कर्मचारी तैनात रहे, तो कार्यालयीन दस्तावेजी कार्यवाही पूर्ण कर रखने की व्यवस्था खुद अधिकारी ने संभाली।

पालिका ने बनाई थी चाक चौबंद व्यवस्था
नगरपालिका को ओडीएफ प्लस प्लस का तमगा दिलाने पालिका ने भी इस बार जोरदार तैयारी की है। दिल्ली की टीम के आने के पूर्व शौचालयों में पर्याप्त सुविधाओं और लोगों के मिल रहे फीडबैंक से पालिका को रैकिंग में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। पालिका क्षेत्र को दो साल पहले ही ओडीएफ का तमगा हासिल है। ओडीएफ प्लस प्लस में बेहतर रैकिंग के लिए तैयारी में जुटी पालिका पहले से ही इसके लिए प्रयास कर चुकी है। शहर भर में 22 जगहों पर सर्वसुविधायुक्त शौचालय निर्माण के साथ वहां पर्याप्त व्यवस्था बनाकर लोगों को जागरूक किया गया है। खुले में शौच पहले ही शहर में पूरी तरह बंद किया जा चुका है। ओडीएफ प्लस प्लस की रैकिंग के लिए जुटी पालिका को इस बार निरीक्षण में बेहतर की उम्मीद है।

इस आधार पर हो रही स्वच्छता रैंकिं ग
ओडीएफ प्लस प्लस के लिए पालिका में व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची दिल्ली की क्यूसीआई की टीम शहर में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, वेस्ट कलेक्शन, शौचालयों में बेहतर व्यवस्था, कमी, साफ-सफाई, लोगों में जागरूकता, सफाई पर लोगों की सहभागिता, बेहतर उपयोग और बेहतर व्यवस्था को आधार बनाकर सर्वे में जुटी है। टीम ने शहर के सड़क से लेकर सार्वजनिक शौचालयों, बाजारों, बस स्टैंड, और आऊटरों को टारगेट बनाया है। दिल्ली की टीम ने इस दौरान ऐसी जगहों के अलावा खुली जगहों की जानकारी ली और लोगों से बातचीत भी की है।