राजनंदगांव

ग्रामीणों पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार, मोहड़ गोलीकांड में एक और कामयाबी…

CG News: राजनांदगांव के मोहड़ वार्ड में ग्रामीणों पर फायरिंग करने वाले आरोपी शूटर अतुल सिंह (24), निवासी ग्वालियर, को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

2 min read
ग्रामीणों पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मोहड़ वार्ड में ग्रामीणों पर फायरिंग करने वाले आरोपी शूटर ग्वालियर निवासी अतुल सिंह पिता अमूल सिंह तोमर (24) पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि आरोपी को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी गोलीकांड में शामिल था। पुलिस से बचने के लिए इधर से उधर भाग रहा था। एसपी ने बताया कि अतुल सिंह ग्वालियर के गायत्री विहार कॉलोनी पिन्टो पार्क मुरार का रहने वाला है। इस मामले में अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश चल रही है।

CG News: पार्षद, जेसीबी मालिक व चालक भी हो चुके गिरफ्तार

बसंतपुर टीआई एमन साहू ने बताया कि मामले में जेसीबी चालक भगवती (49) जिला दुर्ग, पार्षद संजय (48) व जेसीबी मालिक अभिनव (42) ग्राम सोमनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109 (2), 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(2) बीएनएस 25 ,27 आम्र्स एक्ट व माइनिंग एक्ट की धारा 21 कायम कर कार्रवाई की है।

मामले के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही पुलिस

इस मामले में पुलिस अब तक तस्करी का प्लान करने वाले मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। सोशल मीडिया में जारी ऑडियो-वीडियो में कई अन्य तस्करों के नाम भी सामने आए हैं। एएसपी राहुल देव शर्मा का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय है।
11 जून की है यह घटना

फायरिंग की घटना 11 जून को रात्रि की है। अवैध तरीके से रेत निकालने रैंप निर्माण के लिए जेसीबी चालक पहुंचा था। रोकने लिए कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कार से 7-8 लोग उतर कर ग्रामीणों से मारपीट करते हुए फायरिंग करने लगे और भाग निकले।

Updated on:
16 Jun 2025 08:39 am
Published on:
16 Jun 2025 08:31 am
Also Read
View All
कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

CG Murder Case: मड़ई मेले में हिंसा… झूले के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, कई संदिग्ध हिरासत में

CG News: छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड इंजीनियर की कहानी, एक करोड़ में बनवा रहे बेटियों के भविष्य का आशियाना, 50 सीटर बालिका हॉस्टल प्रशासन को देंगे दान

अगली खबर