22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्याम सेवा महिला मंडल ने जंगलेसर में सुपोषण चौपाल लगाया और साझा किया अनुभव …

श्याम सेवा महिला मंडल द्वारा जंगलेसर आंगनबाड़ी में सुपोषण कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
Shyam Seva Mahila Mandal set up Suchitan Chaupal in Janglesar and shared experience…

श्याम सेवा महिला मंडल ने जंगलेसर में सुपोषण चौपाल लगाया और साझा किया अनुभव ...

राजनांदगांव. श्याम सेवा महिला मंडल की सदस्याओं ने 6 फरवरी गुरूवार की दोपहर अपने गोद लिए ग्राम जंगलेसर के आंगनबाड़ी भवन में बच्चों के साथ सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया और बच्चों के साथ समय बिताया। इस अवसर पर श्याम सेवा महिला मंडल ने आंगनबाड़ी में छ: माह आयु तक के बच्चों का अन्नप्राशन किया और सभी बच्चों को पोषण आहार के प्रति जागरूक किया गया। महिला मंडल सदस्यो ने बताया कि सुपोषण चौपाल के आयोजन के दौरान आंगनबाड़ी के बच्चों को मूंगफल्ली की चिक्की, बिस्किट, गुड़, चना, मुर्रा, राजगीरा लड्डू आदि पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।

आहार को खाकर बच्चे बहुत खुश हुए और महिला मंडल सदस्यों को भी बच्चों के साथ समय बिताकर आत्मसंतुष्टी एवं सुकून का अनुभव हुआ। महिला मंडल के सदस्यों ने बच्चों के परिजनों से मुलाकात करके उन्हें अपने बच्चों को पोषित आहार घर में भी देने के लिए प्रेरित किया और बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने के लिए समझाया ताकी बच्चे कुपोषण से जल्दी बाहर निकल सके और स्वस्थ रहे। मंडल के द्वारा बच्चों को सुपोषित रोटी उपलब्ध करायी जा रही है जो की बहुत सारे पौष्टिक अनाजों को मिला कर बनायी जाती है और इसके साथ ही बच्चों को रोज दूध और अंडा देने की व्यवस्था भी की गई है।

बच्चों को पोषित करने का किया जा रहा प्रयास

विगत दो महीने से बच्चों को पोषित करने का उल्लेखनीय प्रयास मंडल द्वारा किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप बच्चे धीरे-धीरे पोषित हो रहे हैं। श्याम सेवा महिला मंडल के इस पुण्यकार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी विशेष सहयोग एवं योगदान प्राप्त हुआ है। इस सुपोषण चौपाल आयोजन में ग्राम जंगलेसर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बच्चें, पालकजन एवं श्याम सखी सेवा मंडल की अध्यक्षा सुषमा सिंह, अभिलाषा ठाकुर, दामिनी साहू, ममता अवस्थी, रोहिणी टीसके, प्रीति दीक्षित मुख्य रूप से उपस्थित रही।