
तालाब में जारी है मछली पकडऩे का कार्य
राजनांदगांव / जोंधरा. छुरिया विकासखंड के आश्रित ग्राम पंचायत जोंधरा में मछली ठेकेदार द्वारा आज सातवें दिन भी मछली पकडऩे का कार्य जारी रहा। वहीं तालाब स्थित घास उखाडऩे उसकी कटाई करने का कार्य आज भी बदस्तूर जारी है। मछली ठेकेदार के इस रवैये से जोंधरा स्थित बड़े तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है। घास को कटवा कर पानी के अंदर डाल देने की वजह से उसमें सडांध आ गई है एवं उसकी बदबू दूर दूर तक फैल रही है। उक्त तालाब जहां स्थित है वहां लगभग ४० परिवारों का बसेरा होता है तालाब ठेकेदार जो कि दल्ली राजहरा का निवासी है। ग्रामीणों के मना करने के बावजूद वे प्रतिदिन अपने ८-१० साथियों के साथ ग्रीनेट सहित तालाब के पानी के अंदर उगे घासों को साफ करवा रहा है। इससे पानी प्रदूषित होते जा रहा है और बदबू लगातार बढ़ते जा रही है।
अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
आज पूरा देश कोरोना वायरस के इस दंश को झेल रहा है वहीं हमारी एक भूल देश के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है। ये जानते हुए भी स्वास्थ्य विभाग छुरिया और विकासखंड अधिकारी ने इस चुप्पी साध रखी है और न ही मछली ठेकेदार पर मछली मारने के लिए कोई प्रतिबंध लगाया और न ही आज पर्यन्त कोई कार्रवाई की। ग्राम के समाजसेवी फरीद खां, अशोक भंडारी एवं समस्त ग्रामवासियों ने जोंधरा में मछली मारने व घास साफ करने पर विभाग को त्वरित कार्रवाई करने की मांग रखी है।
ग्रामीण इसी तालाब में नहाते है
गांव का इकलौता बड़ा तालाब होने के कारण इसी में अभी पानी कुछ बचा है इसी वजह से ग्रामीण इस एकमा। तालाब का उपयोग करते है दूषित हुए जल से लगातर नहाने से ग्रामीणों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है इसमें कही कोई दो राय नही है।
Published on:
05 May 2020 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
