3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छलके आंसू, उभरा दर्द, हुई फिर गर्व की अनुभूति, शहीद परिवारों का हुआ सम्मान …

शहादत की 11वीं बरसी पर शहीदों को किया गया याद, जुटे लोग

2 min read
Google source verification
Spilled tears, pain emerged, feeling proud again, respect for martyred families ...

छलके आंसू, उभरा दर्द, हुई फिर गर्व की अनुभूति, शहीद परिवारों का हुआ सम्मान ...

राजनांदगांव. मदनवाड़ा-कोरकोट्टी में एसपी सहित 29 शहीद जवानों को शहादत की 11वीं बरसी पर अश्रुपुरित श्रद्धांजलि दी गई। कोरोना संक्रमण के काल में बचाव के प्रोटोकाल का पालन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। इस मौके पर शहीद जवानों की स्मृति में पौधे भी रोपे गए। जिले भर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। श्रद्धांजलि का प्रमुख कार्यक्रम पुलिस लाइन में रखा गया। श्रद्धांजलि सभा के बाद पुलिस जवानों और अफसरों द्वारा रक्तदान भी किया गया।

राजनांदगांव जिले के मानपुर क्षेत्र के कोरकोट्टी में 11साल पहले 12 जुलाई 2009 में जिले के तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ 29 जवानों के साथ माओवादी हमले में शहीद हो गए थे। छत्तीसगढ़ की इस बडी़ नक्सल वारदात की 11वीं बरसी पर जिला पुलिस ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। आयोजन में शहीदों को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पितकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति के साथ शहीदों के बलिदान को नमन किया गया। इसके बाद सभी शहीदों के परिजन का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

छलकते रहे आंसू

राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी, मोहला, मदनवाड़ा बेस कैंप और सीतागांव बेस कैम्प में तैनात रहे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले जवानों की शहादत की 11वीं बरसी पर मौजूद पुलिस, प्रशासन के साथ ही शहीद परिवारों के सदस्यों आंखों में आंसू छलकते रहे। राज्य भर से शहीद परिवार यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान शहीद परिवारों के सदस्य आंखों में आंसू लेकर बैठे रहे। अपने परिवार के सदस्य के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करने के दौरान भी परिवार के सदस्य अपने आंसू नहीं रोक पाए। इस दौरान उपस्थित अतिथि भी गमगीन नजर आए। शहीद जवानों की मां-पिता, पत्नी, बच्चे और अन्य रिश्तेदारों ने तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

आईजी-एसपी ने सुनीं समस्याएं

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद आईजी विवेकानन्द और एसपी जितेन्द्र शुक्ल ने शहीद परिवारों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान दोनों अफसरों ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। शहीद जवान मिथलेश साहू के पिता ने बताया कि बालोद जिले के गांव में उन्होंने अपने खर्च से बेटे की प्रतिमा लगाई है लेकिन वे गांव के स्कूल का नामकरण बेटे के नाम पर कराने लंबे समय से प्रयासरत हैं, पर कुछ नहीं हो रहा है। एसपी ने इस पर जल्द प्रयास करने की बात की। आईजी और एसपी ने शहीद परिवारों को बाकी सहुलियत और सातवें वेतनमान के तहत पेंशन को लेकर जानकारी ली।

किया गया रक्तदान

शहीद जवानों के बलिदान को नमन करते हुए हर साल की परंपरा के अनुसार पुलिस के अफसरों और जवानों ने रक्तदान किया। एसपी शुक्ल सहित बडी़ संख्या में पुलिस के अफसरों और जवानों ने रक्तदान किया।

ये रहे मौजूद

शहादत को नमन करने आयोजित कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, आईजी विवेकानंंद, कलेक्टर टीके वर्मा, एसपी जितेंद्र शुक्ल, एडीएम ओंकार यदु, एएसपी जीएन बघेल, सुरेशा चौबे, एसडीएम मुकेश रावटे, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, पूर्व महापौर मधुसूदन यादव, सुदेश देशमुख, कुलबीर सिंह छाबड़ा, संतोष पिल्ले, शिव वर्मा, रेखा मेश्राम, शशिकांत अवस्थी, कमलजीत सिंह पिंटू, वर्षा अग्रवाल, नासिर जिंदरान, बबलू कसार सहित बडी़ संख्या में प्रशासनिक, पुलिस के अफसर और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।