26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा में समाज उत्थान एवं युवा विकास के लिए शिक्षक का हुआ सम्मान

गणतंत्र दिवस पर हुए सम्मानित

less than 1 minute read
Google source verification
Teacher's honor for social upliftment and youth development in education

गणतंत्र दिवस पर हुए सम्मानित

राजनांदगांव / बांधाबाजार. स्कूल सिंघाभेड़ी के शिक्षक सोमदत्त साहू ने शिक्षा में समाज उत्थान एवं युवा विकास के लिए शालेय पाठ्योत्तर गतिविधियों को आधार बनाते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रेष्ठ शिक्षक के पुरस्कार से सम्मानित होकर विद्यालय एवं समस्त शिक्षा समुदाय को गौरवांवित किया। शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता हैं जो स्वयं जलकर अपने विद्यार्थियों को प्रकाश देता हैं।

समाजसेवा के कार्य करते हुए अपने छात्रों का व्यक्तित्व विकास किया
आधुनिक विज्ञान के इस युग में यह कहावत अधुरा सा लगता है, परंतु कुछ बिरले आज भी संस्कारों को लेकर चलते हैं और उनमें ऐसी एक शख्सियत हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंघाभेड़ी के शिक्षक सोमदत्त साहू जिन्होंने अपने अथक मेहनत व प्रयास से विद्यार्थियों के साथ मिलकर अनेकानेक समाजसेवा के कार्य करते हुए अपने छात्रों का व्यक्तित्व विकास किया और उन्हें आगे बढ़ाया। सोमदत्त साहू पिछले 10 वर्षों से स्कूल के विभिन्न प्रभाग जैसे छात्रवृत्ति, स्काउट, ईको क्लब, एनएसएस, साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रभार, कक्षा शिक्षक, सूचना का अधिकार आदि विभागों को संभालते हुये विभिन्न विद्यार्थियों को राज्य, जिला एवं विकासखंड स्तर पर श्रेष्ठ पुरस्कार दिलवाया।