
बच्चों की उपलब्धि पर शिक्षिका के प्रयास को मिल रही सराहना।
राजनांदगांव / डोंगरगांव. समीपस्थ ग्राम चिचदो में रूम टू रीड के तहत कार्याशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कोकपुर संकुल के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। उक्त कार्यशाला 27 जुलाई शनिवार को प्राथमिक शाला ग्राम चिचदो में आयोजित किया गया। जिसमें चर्चा पत्र एवं कक्षा पहली और दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों की रूम टू रीड के तहत संकुल के 14 शालाओं के शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित हुए। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभव बताए एवं आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई। वहीं इस खास कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने पाया कि पीएस चिचदो के बच्चों ने रूम टू रीड यानी खेल-खेल में अच्छी पढ़ाई की है साथ ही यह देखा कि पहली और दूसरी के बच्चे को हिन्दी भाषा के अक्षर का ज्ञान है, पुस्तक धाराप्रवाह पढ़ रहे व सुन कर शुद्ध लिख रहे हैं। बच्चों की इस उपलब्धि पर शिक्षिका के प्रयास को सराहा गया।
शिक्षिका के प्रयास को मिली सराहना
इस प्रकार की अच्छी पहल कोकपुर संकुल के समन्वयक डीआर शांडिल्य द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि संकुल केंद्र के सभी स्कूलों में इसी प्रकार के कार्यशाला का आयोजन प्रति सप्ताह किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्राथमिक शाला चिचदो में आयोजित चर्चा पत्र में शिक्षिका कोनिका सोनी के द्वारा तरंग भाग एक व कक्षा दूसरी के बच्चों के द्वारा तरंग भाग दो पूर्ण तरीके से शिक्षकों के सामने प्रस्तुत किया जिसमें शिक्षकों के द्वारा स्कूल के रूम टू रीड कक्षा की सराहना की एवं शिक्षकों ने देखा कि तरंग बच्चों में भाषाई कौशल के विकास में कितना सहायक है एवं बच्चे कैसे धाराप्रवाह पठन एवं शुद्ध लेखन करया जा सकता है।
Published on:
28 Jul 2019 05:07 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
