
जिले के अफसरों ने जांच नहीं की, राजधानी से पहुंची टीम ने होटल और फैक्ट्रियों में दी दबिश
राजनांदगांव। CG News : जिले के होटल व मिठाई दुकानों में लंबे समय से अमानक स्तर के खाद्य सामग्रियों और मिठाइयों की बिक्री की शिकायतें सामने आ रहीं थीं। लोगों द्वारा जिले के खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग से इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन स्थानीय विभाग के अधिकारी जांच और कार्रवाई करने गंभीरता नहीं दिखा रहे थे। लोगों ने राज्य स्तर की टीम से इसकी शिकायत की थी। मंगलवार को रायपुर स्थित मुख्य कार्यालय की उडऩदस्ता टीम राजनांदगांव पहुंची। आधा दर्जन से अधिक होटल व मिठाई दुकानों में दबिश देकर खाद्य सामग्रियों औश्र मिठाइयों की जांच की। खबर है कि कई दुकानों में अमानक स्तर के खाद्य सामग्री पाई गई।
मिले अमानक सामान, स्थानीय अधिकारियों को फटकार
रायपुर से पहुंची उडऩदस्ता की टीम ने शहर में संचालित आधा दर्जन से अधिक मिठाई दुकानों, ब्रेड, मिक्चर बनाने की फैक्ट्रियों के अलावा लखोली व गठुला में स्थित फैक्ट्री के अलावा होटल व किराना दुकानों में दबिश देकर खाद्य सामग्रियों की जांच कर सेंपल लिया है। अधिकांश जगहों पर खाद्य सामग्री अमानक स्तर का पाया गया है। वहीं मिठाइयों में भी मिलावट मिली है।
खाद्य सामग्रियों और मिठाइयों में गड़बड़ी मिलने पर राजधानी से पहुंची टीम ने स्थानीय खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। स्थानीय अधिकारियों की मिठाई दुकानदारों से सांठगांठ है। वे लोग जांच व कार्रवाई करने में गंभीरता नहीं दिखा रहे थे।
Published on:
18 Oct 2023 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
