
सेनिटेशन पार्क और बीड़ी श्रमिक आवास परिसर पर अचानक पहुंचे कलक्टर और स्थिति देखते ही ये किया ...
राजनांदगांव. कलक्टर जयप्रकाश मौर्य ने स्वच्छता अभियान के तहत बजरंगपुर नवागांव वार्ड में सेनिटेशन पार्क का आकस्मिक निरीक्षण किया। सेनिटेशन पार्क में राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र से डोर-टू-डोर कचरा इक_ा कर रिसाईकलिंग की जाती है। कचरे में से उपयोग लायक सामग्री को अलग कर रिसाईकलिंग की जाती है। शेष कचरे से खाद बनाई जाती है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार कलक्टर मौर्य राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र की साफ-सफाई की व्यवस्था देखने हर सुबह विभिन्न वार्डों में पहुंच रहे हैं। मौर्य ने सेनिटेशन पार्क के कंपोस्टिंग शेड में तैयार खाद का पूरा उठाव उचित दाम पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम क्षेत्र के विभिन्न मणीकांचन केंद्रों में तैयार खाद को उठाव करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने भी कहा। डोर-टू-डोर से एकत्रित कचरों में से कबाड़ योग्य सामग्री का विक्रय कर स्वच्छता दीदियों के खाते में जमा करने के निर्देश दिए गए।
वार्डों में चौपाल लगाकर साफ-सफाई के लिए जागरूक किए जाने की हिदायत दी
कलक्टर मौर्य ने सीटी सेनिटेशन पार्क को और अधिक व्यवस्थित करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रिसाईकलिंग के लिए नई तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए। मौर्य ने नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमला और स्वच्छता दीदियों की समिति भेजकर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की साफ-सफाई के लिए अपनाए गए तौर-तरीकों का अवलोकन कराने के निर्देश दिए। मौर्य ने बजरंगपुर नवागांव वार्ड में स्वच्छता का निरीक्षण करने के बाद तालाब के आस-पास की दीवारों में स्वच्छता मिशन का संदेश लिखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया जाए कि कहीं पर भी पानी भरे कचरे न हो। हर वार्ड में स्वच्छता समिति का गठन किया जाए। वार्डों में चौपाल लगाकर साफ-सफाई के लिए जागरूक किया जाए।
पात्र लोगों को आवास आबंटित करने के निर्देश दिए
कलक्टर मौर्य ने इस वार्ड के गौतम नगर में बीड़ी श्रमिकों के लिए बनाए गए आवासों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आवास परिसर की सड़कों की तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए। यहां पर कई आवासों में ताले लगे मिले। बीड़ी श्रमिकों के लिए बनाए गए अनेक आवासों को किराए पर देने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने बीड़ी श्रमिक क्षेत्र में रहने वाले श्रमिकों तथा किराएदारों का अलग से सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ताला बंद आवासों को सील किया जाए। मौर्य ने आवासों में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को हटाने तथा पात्र लोगों को आवास आबंटित करने के निर्देश दिए। बीड़ी श्रमिक क्षेत्र के पीपल चौक में फ्लोरिंग करने एवं सड़क बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव, इंजीनियर प्रणय मेश्राम सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
24 Nov 2019 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
