राजनंदगांव

CG News: बरसात में बढ़ जाता है करंट का खतरा, दुर्घटनाओं से बचने सावधानी जरुरी, इन टिप्स से करें बचाव

CG News: बिजली की लाइनों और घरों में प्रवाहित होने वाले करंट से बचने के लिए विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।

less than 1 minute read
बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत (Photo Unspalsh image)

CG News: बरसात के मौसम में बिजली के करंट का खतरा बढ़ जाता है। बिजली के खंभों, एचटी लाइन, तारों और घर पर करंट के कारण कई हादसा होने की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे हादसों में कई बार लोग अपनी जान तक गवां बैठते हैं। इससे बचे के लिए कुछ सावधानियां जरूरी है। बिजली की लाइनों और घरों में प्रवाहित होने वाले करंट से बचने के लिए विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।

विद्युत लाइनों, ट्रांसफार्मर एवं उपकरणों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें तथा सुरक्षित दूरी बनाएं रखें। यदि आंधी-तूफान में खंबे, तार आदि टूटे हों, तो इसकी सूचना तत्काल कंपनी के टोल फ्री नं. 1912 पर, मोर बिजली एप एवं समीप के वितरण केंद्र या जोन कार्यालय में दें।

ये भी पढ़ें

CG News: करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत, काम करते वक्त हुआ हादसा

बारिश में बिजली के खंभों, तारों, और ट्रांसफार्मर से दूर रहें और किसी भी क्षतिग्रस्त लाइन या उपकरण को न छुएं। यदि आपको करंट लगने की आशंका है, तो तुरंत बिजली विभाग को सूचित करें। जहां बिजली के तार या उपकरण हो वहां बारिश के पानी में करंट फैल सकता है, इसलिए ऐसी जगहों पर चलने से बचें। बिजली उपकरणों का सावधानी पूर्वक उपयोग करें।

क्या करें और क्या न करें

दुर्घटनाओं से बचने के लिए गुणवत्तापूर्ण उपकरणों का उपयोग करें। बाड़ी या खेतों की बाढ़ व कंटीले तार आदि में विद्युत प्रवाहित न करें। विद्युत लाइनों, उपकरणों या फिर ट्रांसफार्मर आदि में खराबी आने पर सुधारने का प्रयास न करें। बिजली की लाइनों के नीचे और उनके समीप स्थायी अथवा अस्थायी निर्माण न करें।

Published on:
04 Jul 2025 03:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर