
जिला शिक्षाअधिकारी ने कहा कि पूरी सूची खंगाली कर जहां त्रुटि हुई है उसमें सुधार किया जाएगा ...
जोंधरा. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष शंकर साहू के नेतृत्व में फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव से मिलकर वरिष्ठता सूची में सुधार के लिए बातचीत की गई। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव सोम ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से किसी भी प्रकार से वरिष्ठता सूची में गलती नहीं की गई है। राजनांदगांव जिले के सभी 9 ब्लॉक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर वरिष्ठता सूची में सुधार करवा लेंगे।
जिला कार्यालय से वरिष्ठता सूची में सुधार के लिए पूर्व में आदेश जारी हो चुका है। इसमें जो सूची आई है, उसमें त्रुटि है, पुन: सुधार के लिए सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से बात करके और सुधार सूची को जल्द डीईओ कार्यालय में भेजने निर्देश दिया जाएगा। सूची की सत्यापित प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष को प्रदान करने के लिए सहमति प्रदान की गई।
सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल में ये लोग रहे उपस्थित
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शंकर साहू, जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ मंजू देवांगन, माला गौतम, जिला महामंत्री राजकुमार ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी अमित बांबेश्वर, जिला संयुक्त सचिव रामेश्वर साहू, जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ तरुणा मेश्राम, जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ अंजूषा वैष्णव, बंदिश नेम पांडे, देवेंद्र खोब्रागढ़े, विनोद भावे, कीर्तन ठाकुर, रमेश भूआर्य सहित फेडरेशन के साथी उपस्थित थे।
Published on:
25 Jun 2020 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
