
युवा उत्सव... राजनांदगांव के कलाकारों ने युवा उत्सव में प्रदर्शन किया।
राजनांदगांव. रायपुर में आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव में जिले के युवा रंगकर्मी बेनेडिक्ट फ्रांसिस द्वारा निर्देशित नाटक मुक्ति को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। युवा उत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्मृति चिन्ह देकर पूरी टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर मंच पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री उमेश पटेल, चरणदास महंत और जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद रहे। नाटक मुक्ति का चयन सबसे पहले ब्लाक लेवल में किया गया। ब्लाक स्तर पर पहले स्थान में आने के बाद जिले स्तर में भी इस नाटक को पहला पुरस्कार मिला जिसके बाद मुक्ति की टीम राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग ली।
मुक्ति नाटक में ये कलाकार रहे शामिल
तीन दिनों तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के युवा रंगकर्मियों को तीसरा स्थान मिला। इस नाटक में बेनेडिक्ट फ्रांसिस, नीरज ऊके, नागेश पठारी, शाहरुख शेख, मयंक कल्यान्देश, हिमांशु भंडारी, भवनेश्वर साहू, रागिनी स्वर्णकार, आकांक्षा बोरकर, दीपिका दवे, भूनेश्वर साहू, ने अभिनय किया। प्रकाश व्यवस्था उत्कर्ष श्रीवास्तव व संगीत रवि रंगारी का रहा। प्रदेश स्तरीय नाटक में तीसरा स्थान आने पर जिले के रंग कर्मियो ने हर्ष व्यक्त किया है।
Published on:
20 Jan 2020 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
